Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक छोड़कर यंगस्टर्स क्यों इंस्टाग्राम का कर रहे हैं इस्तेमाल

फेसबुक छोड़कर यंगस्टर्स क्यों इंस्टाग्राम का कर रहे हैं इस्तेमाल

क्या फेसबुक को पीछे छोड़ देगा इंस्टाग्राम?

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
(फोटो: Twitter)
i
null
(फोटो: Twitter)

advertisement

यंगस्टर्स, खासतौर पर टीनेजर्स अब फेसबुक या ट्विटर से ज्यादा इंस्टाग्राम को पसंद कर रहे हैं. हाल ही में मार्केट रीसर्च फर्म YouGov और मिंट के एक सर्वे में निकलकर आया कि नई पीढ़ी, जिसे आप पोस्ट मिलेनियल भी कह सकते हैं, अपने से पहले बड़े लोगों की तुलना में सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त बिताते हैं, और उसमें जिस ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है वो है इंस्टाग्राम.

हालांकि पूरे सर्वे में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल नेटवर्किंग साइट में फेसबुक हमेशा की तरह सबसे आगे है, लेकिन अगर सिर्फ युवाओं की बात करें, तो इंस्टाग्राम फेसबुक को पीछे छोड़ता दिख रहा है.

तो क्या ये मान लेना चाहिए की इंस्टाग्राम अब नया फेसबुक बनने जा रहा है?

क्यों युवाओं की पहली पसंद बना इंस्टाग्राम?

इंस्टाग्राम के फीचर्स पर अगर नजर डालें तो ये फेसबुक और ट्विटर से काफी अलग है. जहां एक तरफ फेसबुक लोगों को एक दूसरे से टच में रहने में मदद कर पाया, इंस्टाग्राम अब उन लोगों को एक अलग विकल्प दे रहा है जो फेसबुक से बोर हो चुके हैं. सिर्फ फोटो शेयरिंग के तौर पर शुरू हुआ ये ऐप अब कई नई चीजों के लिए जाना जाता है. इंस्टाग्राम ने स्टोरी और फिल्टर जैसी फीचर्स चाहें स्नैपचैट से कॉपी किए हो, लेकिन इन्हें बेहतर बना कर ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में ये कामयाब रहा है.

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाते हैं इतनी बड़ी रकम

इंस्टाग्राम की एक और खासियत ये है कि ये खासतौर पर फोटो ऐप होने की वजह से सेल्फी पसंद लोगों के लिए परफेक्ट है. और फेसबुक और ट्विटर की तरह भीड़ से भरा हुआ भी नहीं. ज्यादातर सिलेब्रिटी भी अब इंस्टाग्राम पर ज्यादा चीजें शेयर करते हैं. यहां तक की ज्यादातर एक्सक्लूसिव खबरें और बिहाइंड द सीन वीडियो इंस्टाग्राम पर ही आते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे करें इंस्टाग्राम का इस्तेमाल-

प्ले स्टोर या iOS से इंस्टाग्राम एप को डाउनलोड करें

अपने फोन नंबर या ईमेल से साइन अप करें (आप फेसबुक से भी साइन अप कर सकते हैं)

ये सब करने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड सेट करें, अपनी प्रोफाइल तैयार करें..

इंस्टाग्राम के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए Explore सेक्शन से पॉपुलर पेजों को फॉलो करें

किसी भी तरह की अच्छी तस्वीर या वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा सकता है

हैशटैग का सबसे ज्यादा इस्तेमाल इंस्टाग्राम पर होता है.

ये भी पढ़ें-

सलमान-शाहरुख से भी आगे अक्षय, इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT