इस खबर को जरा दिल थामकर पढ़िएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर महज एक प्रोमोशनल पोस्ट डालकर इतनी कमाई कर लेते हैं कि उन पैसों से एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार आसानी से खरीदी जा सकती है.
इंस्टाग्राम की प्लानिंग और शेड्यूलिंग टूल से जुड़ी ब्रिटेन की कंपनी हॉपर एचक्यू ने इस साल के सबसे अमीर इंस्टाग्राम अकाउंट की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक, विराट अपने एक प्रोमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट से 1 लाख 20,000 डॉलर, यानी 82 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं.
हॉपर एचक्यू ने दुनियाभर के प्रमुख सिलेब्रिटीज की इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या और उनकी ब्रांड वैल्यू के आंकड़ों का आकलन करने के बाद ये ताजा लिस्ट जारी की है. इसके मुताबिक विराट की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से 2 करोड़ 25 लाख लोग जुड़े हुए हैं. बड़े-बड़े ब्रांड उनके एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए करीब 82 लाख 40 हजार रुपये देते हैं. 75 सेलिब्रिटीज की इस लिस्ट में मौजूद टॉप-10 खिलाड़ियों में विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं.
लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं विराट
विराट की मजह एक इंस्टाग्राम पोस्ट से होने वाली कमाई जानकार अगर आपको हैरानी हो रही है, तो इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि कोहली इस लिस्ट में 17वें नंबर पर आते हैं.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार और मॉडल कैली जेनर हैं, जो एक पोस्ट के लिए 10 लाख डॉलर, यानी 6 करोड़ 86 लाख रुपए से ज्यादा की रकम कमा लेती हैं.
दूसरे नंबर पर आती हैं अमेरिकी सिंगर सेलीना गोम्स, जिन्हें अपने एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 8 लाख डॉलर, यानी 5 करोड़ 49 लाख रुपए से ज्यादा कमा लेती हैं.
इसके बाद तीसरे नंबर पर पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो आते हैं, जो अपनी एक प्रोमोशनल पोस्ट के लिए 7 लाख 50 हजार डॉलर, यानी 5 करोड़ 15 लाख रुपए के करीब कमाते हैं.
फोर्ब्स की लिस्ट में भी विराट
इसी साल फरवरी में फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में इसमें विराट कोहली इकलौते भारतीय हैं, जिनका नाम दुनिया के टॉप-100 अमीर खिलाड़ियों में शामिल है. इस लिस्ट में कोहली दुनिया में 89वें नंबर पर हैं.
फोर्ब्स के मुताबिक, साल 2017 में विराट ने कुल 22 मिलियन डॉलर की कमाई की. इसमें से तीन मिलियन डॉलर सैलेरी और 19 मिलियन डॉलर एंडोर्समेंट के तौर पर उन्हें मिले.
ये भी पढ़ें - कोहली फोर्ब्स की लिस्ट में 100 सबसे अमीर एथलीटों में अकेले भारतीय
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)