advertisement
बिहार (Bihar) में राजनैतिक खेला हो गया है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ अपना गठबंधन खत्म कर दिया और लगातार आठवीं बार बिहार के सीएम बने रहने के लिए जनता दल में शामिल हो गए.
उनके साथ तेजस्वी यादव उनके नए डिप्टी के रूप में शामिल हुए हैं. और जैसा ही देश ने इस सियासी उठक पठक को देखा, ट्विटर ने वही किया जो उसका मूल सिद्धांत है. मतलब रिएक्शन दिए, मीम्स बनाए और हैरानी जताई. तो आइए आपको ऐसे ही मजेदार मीम्स और रिएक्शन दिखाते हैं.
ट्विटर का वह मीम जो सबसे ज्यादा छाए रहे.
ED, सीबीआई और अन्य सरकारी एजेंसियों पर शेयर होने लगे मीम्स
नीतीश कुमार के बीजेपी को छोड़ देने के फैसले से कोई खुश है. तो कोई इंटरनेट पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. इसलिए सोशल मीडिया पर कहीं मजाक मस्ती वाले तो कहीं नीतीश कुमार को पल्टूराम बताते हुए पोस्ट और मीम्स शेयर किए जा रहें हैं.
फिलहाल बिहार में हुई इस सियासी उठा पटक के बीच आखिरकार बिहार में नई सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ले ली है और तेजस्वी यादव एक बार फिर से बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बन गए है. इसी शपथ ग्रहण के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और रिएक्शन का सिलसिला कुछ हद तक थम गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)