advertisement
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर राजनीतिक निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्वार्थ के कारण भाजपा से गठबंधन तोड़ा है।
मंगलवार को बैठक के लिए पटना रवाना होने से पहले दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वो नीतीश कुमार को उस नाम से नहीं बुला सकते, जिस नाम से उन्हें तेजस्वी यादव (आरजेडी नेता ) ने बुलाया था। सिंह ने कहा कि जिस तेजस्वी यादव के साथ मिलकर वो सरकार बनाने जा रहे हैं, उन्हीं तेजस्वी यादव ने उनके बारे में क्या कहा था? किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया था?
प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी पर कटाक्ष करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उम्मीदवारी के दरवाजे तो सभी के लिए खुले हैं। यशवंत सिन्हा भी राष्ट्रपति चुनाव लड़े थे और उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा ने भी अपना दावा किया था लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और आगे भी रहेगी।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined