अमित शाह के ‘OROP’ पर उमर अब्दुल्ला का ‘ODOMOS’ से पलटवार

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के OROP कमेंट पर उमर अब्दुल्ला का ODOMOS जवाब 

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो: PTI)
i
null
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो: PTI)

advertisement

नेशनल काॅन्‍फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के राहुल और प्रियंका गांधी पर (OROP) 'ओनली राहुल ओनली प्रियंका' वाली टिप्पणी का जवाब दिया है. उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को किए अपने इस ट्वीट में कहा कि देश ओडोमॉस (ODOMOS) से बहुत परेशान है.

प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति‍ में एंट्री को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तंज कसते हुए OROP की नई परिभाषा गढ़ दी. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्‍होंने सोमवार को कहा, “हमारा ‘वन रैंक वन पेंशन’ सेना के जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए है. उनका (कांग्रेस) ‘वन रैंक वन पेंशन’ गांधी और वाड्रा परिवार के लिए है.”

बीजेपी अध्यक्ष ने यह बयान प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और कांग्रेस महासचिव बनाये जाने के बाद दिया है.

ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी के राजनीति में प्रवेश पर इस तरह का बयान दिया हो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपने बयान को लेकर उमर अब्दुल्ला हुए ट्रोल

Harison नाम के एक अकाउंट वाले व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए हाल में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'उरी' फिल्म का मशहूर डायलॉग दे मारा और कहा, "ऑडोमॉस सारे मच्छरों को मार देता है, डेंगू जैसे जानलेवा मच्छरों को भी. ये बदला हुआ हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी."

सोशल मीडिया पर इस तरह के ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT