Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गूगल पर बेस्ट टॉयलेट पेपर सर्च करने पर दिखता है पाकिस्तानी झंडा 

गूगल पर बेस्ट टॉयलेट पेपर सर्च करने पर दिखता है पाकिस्तानी झंडा 

पिछले साल गूगल पर ‘idiot’ सर्च करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर दिखाई दे रही थी.

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
बेस्ट टॉयलेट पेपर सर्च करने पर गूगल दिखाता है पाकिस्तानी झंडा
i
बेस्ट टॉयलेट पेपर सर्च करने पर गूगल दिखाता है पाकिस्तानी झंडा
फोटो: गूगल स्क्रीनशॉट 

advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के जवानों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में हैं. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहे हैं. इस गुस्से का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें सर्च इंजन गूगल पर 'बेस्ट टॉयलेट पेपर इन द वर्ल्ड', 'बेस्ट चाइना-मेड टॉयलेट पेपर' या सिर्फ 'टॉयलेट पेपर' सर्च करने पर रिजल्ट में पाकिस्तान का झंडा दिखाई दे रहा है.

पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर #besttoiletpaperintheworld ट्रेंड कर रहा है. गूगल पर टॉयलेट पेपर डालने पर पाकिस्तान का झंडा रिजल्ट में दिखाई दे रहा है. इस मामले के बाद लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और ट्विटर पर गूगल सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं.

लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और ट्विटर पर गूगल सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं.फोटो:स्क्रीनशॉट 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमिताभ बच्चन, सहवाग ने पुलवामा हमले के विरोध में शूटिंग रोकी

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में महानायक अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म और क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और सुरेश रैना के एक विज्ञापन की शूटिंग रविवार को करीब दो घंटे रोक दी गई. सहवाग, सिंह, रैना और वीवीएस लक्ष्मण सहित अन्य लोग फिल्मसिटी में एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन वे लोग सैनिकों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए शूटिंग रोक कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

कश्मीर में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद हो जाने के मद्देनजर, 24 फिल्म संगठनों ने गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में विरोध प्रदर्शन किया.

पुलमावा हमले के विरोध में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज (FWICE) ने रविवार को मुंबई फिल्म सिटी में व‍िरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान फेडरेशन ने फिल्म इंडस्ट्री में नवजोत सिंह सिद्धू को बायकॉट करने की मांग भी की है.

ऐसा पहली बार नहीं हैं कि गूगल पर सर्च करने पर गलत रिजल्ट दिखाई दे रहे हो. इससे पहले भी पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर दिखाई दे रही थी.

यह भी पढ़ें: पुलवामा:शहीदों के परिवारवालों की मदद के लिए आगे आए बॉलीवुड स्टार्स

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT