ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा:शहीदों के परिवारवालों की मदद के लिए आगे आए बॉलीवुड स्टार्स

देश के कोने-कोने से शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पूरा देश सदमें में है. इस समय देश के कोने-कोने से शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स शहीदों के परिवार की मदद के लिए सामने आ रह हैं. अमिताभ बच्चन, सलमान खान, उरी फिल्मी की टीम की तरफ से शहीदों के परिवार के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. इन शहीदों के परिवार की मदद के लिए जहां अमिताभ बच्चन ने हर शहीद के घरवालों को पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है वहीं सलमान खान ने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से शहीदों के परिवार वालों की मदद भेजी है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली और क्रिटिक्स की तारीफें बटोरने वाली फिल्म ‘उरी’ की टीम ने भी शहीदों के परिवार को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.

0

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर सलमान खान का धन्यवाद दिया है. किरण रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा- थैंक्यू सलमान खान, बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के जरिए शहीदों की मदद करने के लिए.

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला: अक्षय ने की मदद की अपील, इस तरह आप भी बढ़ाएं हाथ

फिल्म ‘उरी’ की टीम ने की 1 करोड़ की मदद

पुलवामा हमले के बाद उरी टीम ने शहीदों के लिए एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. उरी फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने ट्वीट कर कहा कि- टीम उरी आर्मी फैमिली वेलफर फंड को एक करोड़ रुपए की मदद करने का ऐलान कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमले के विरोध में रोकी शूटिंग

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है. यही नहीं अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में एक विज्ञापन की शूटिंग रविवार को दो घंटे तक रोक दी.

सोशल मीडिया पर सलमान खान के अलावा शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, जान्हवी कपूर ने शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी हैं.

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला: बॉलीवुड स्टार्स का फूटा गुस्सा,कहा- ये बेहद शर्मनाक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×