पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पूरा देश सदमें में है. इस समय देश के कोने-कोने से शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स शहीदों के परिवार की मदद के लिए सामने आ रह हैं. अमिताभ बच्चन, सलमान खान, उरी फिल्मी की टीम की तरफ से शहीदों के परिवार के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. इन शहीदों के परिवार की मदद के लिए जहां अमिताभ बच्चन ने हर शहीद के घरवालों को पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है वहीं सलमान खान ने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से शहीदों के परिवार वालों की मदद भेजी है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली और क्रिटिक्स की तारीफें बटोरने वाली फिल्म ‘उरी’ की टीम ने भी शहीदों के परिवार को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर सलमान खान का धन्यवाद दिया है. किरण रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा- थैंक्यू सलमान खान, बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के जरिए शहीदों की मदद करने के लिए.
यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला: अक्षय ने की मदद की अपील, इस तरह आप भी बढ़ाएं हाथ
फिल्म ‘उरी’ की टीम ने की 1 करोड़ की मदद
पुलवामा हमले के बाद उरी टीम ने शहीदों के लिए एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. उरी फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने ट्वीट कर कहा कि- टीम उरी आर्मी फैमिली वेलफर फंड को एक करोड़ रुपए की मदद करने का ऐलान कर रही है.
पुलवामा हमले के विरोध में रोकी शूटिंग
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है. यही नहीं अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में एक विज्ञापन की शूटिंग रविवार को दो घंटे तक रोक दी.
सोशल मीडिया पर सलमान खान के अलावा शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, जान्हवी कपूर ने शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी हैं.
यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला: बॉलीवुड स्टार्स का फूटा गुस्सा,कहा- ये बेहद शर्मनाक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)