advertisement
अपने मजेदार ट्वीट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली मुंबई पुलिस को इस बार पुणे पुलिस ने मात दे दी है. ट्विटर पर पुणे पुलिस खूब ट्रेंड कर रही है. वजह है उसके मजेदार ट्वीट्स. पुणे पुलिस ने लोगों को आगाह करते हुए ट्वीट किया था कि नए साल के जश्न पर ‘चरस, गांजा म्याऊं म्याऊं’ ड्रग्स से दूर रहें.
पुणे पुलिस के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. क्योंकि हर मजेदार रिप्लाई पर पुणे पुलिस का जवाब उससे भी मजेदार था.
एक यूजर ने जब पुणे पुलिस को जवाब में लिखा, ‘अगर मैं आप लोगों को अड्डा बताया तो 10 पुड़िया मेरी? चलेगा ना सर?’, इसपर पुलिस ने जवाब दिया- आप सारे रख लेना, हम बस आपको रख लेंगे! चलेगा ना सर?
एक यूजर ने जब लिखा कि उसे भी थोड़े ड्रग्स रखने हैं, तो पुणे पुलिस ने जवाब दिया, ‘आइए. स्वागत है आपका. पुलिस स्टेशन के दरवाजे आपके ‘आने के लिए’ हमेशा खुले हुए हैं.’
एक यूजर ने जब ‘रिसर्च’ के लिए पुणे पुलिस गकी लोकेशन मांगनी चाही, तो उसे जवाब मिला- हम आपको पर्सनली बता सकते हैं. अपनी सुविधा मुताबिक किसी भी पुलिस स्टेशन पहुंचें.
पुणे पुलिस के सेंस ऑफ ह्यूमर की ट्विटर पर खूब तारीफ हो रही है. कई यूजर्स ने लिखा कि पुणे पुलिस एकदम मुंबई पुलिस की तरह जवाब दे रही है. वैसे मीम्स के मामले में महाराष्ट्र पुलिस भी पीछे नहीं हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने भी नए साल के जश्न को लेकर ड्रंक ड्राइविंग पर जागरुकता बढ़े ही अनोखे अंदाज में फैलाई.
महाराष्ट्र पुलिस ट्विटर के जरिए लोगों से कनेक्ट होने और उनकी मदद करने के लिए जानी जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)