Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 BJP के IT चीफ का राजदीप के खिलाफ विवादित पोल, लोगों ने दिया जवाब

BJP के IT चीफ का राजदीप के खिलाफ विवादित पोल, लोगों ने दिया जवाब

बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने एक विवादित ओपिनियन पोल शुरू किया.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने एक विवादित ओपिनियन पोल शुरू किया. 
i
बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने एक विवादित ओपिनियन पोल शुरू किया. 
(फोटो : Altered By Quint Hindi)

advertisement

बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने शुक्रवार को ट्विटर पर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर एक विवादित ओपिनियन पोल शुरू किया. इसमें मालवीय ने सवाल उठाया कि क्या राजदीप को आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए PR यानी जनसंपर्क संभालना चाहिए,

अपने पोल के ऑप्शंस में मालवीय ने 'सहमत ’, 'दृढ़ता से सहमत’, 'असहमत ’और 'वे अप्रासंगिक हैं’ शामिल किया.

शुक्रवार सुबह सरदेसाई ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि CAA के समर्थन और CAA के विरोध में हो रही रैलियों में उन्होंने इसमें दिखाए जाने वाले झंडों के अंतर पर गौर किया हैं. उनके इस ट्वीट के बाद ही मालवीय ने ट्विटर पर ये पोल पोस्ट किया.

ये स्टोरी पब्लिश होने तक सर्वे में शामिल 28.4 फीसदी यूजर्स ने कहा कि वे मालवीय के बयान से सहमत हैं, 27.2 फीसदी ने कहा कि वे दृढ़ता से सहमत हैं, जबकि 32.2 फीसदी यूजर्स ने कहा कि वे असहमत हैं. इस बीच, 12.2 फीसदी यूजर्स ने कहा कि 'वे अप्रासंगिक हैं.'

सरदेसाई ने खुद मालवीय के इस पोस्ट पर धैर्य के साथ से जवाब दिया. उन्होंने मालवीय को एक शांतिपूर्ण और खुशहाल नए साल की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे इस ''झूठे और भड़काऊ अभियान '' को आगे बढ़ा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मालवीय की हुई तीखी आलोचना

हालांकि मालवीय के इस पोस्ट पर हर किसी ने सरदेसाई की तरह जवाब नहीं दिया. कई लोगों ने मालवीय को उनके इस पोल के लिए कोसा.

नगालैंड कांग्रेस के महासचिव जीके झिमोमी ने सुझाव दिया कि सरदेसाई को मालवीय के लिए एक मनोचिकित्सक का सुझाव देना चाहिए.

एक यूजर ने कहा कि इस पद के लिए सरदेसाई योग्यता पर सवाल है, लेकिन मालवीय खुद इस पद के लिए योग्य हैं, क्योंकि उन्होंने 'कट्टरपंथियों के लिए पीआर' को संभाला है.

मालवीय के ट्वीट पर एक अन्य पत्रकार की भी ऐसी ही राय थी.

पत्रकार रोहिणी मोहन ने मालवीय की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वे अकेले ही बीजेपी के नाम खराब कर रहे हैं.

पत्रकार श्रीनिवासन जैन ने मालवीय के इस पोस्ट को 'शर्मनाक' बताया.

एक अन्य पत्रकार ने कहा कि क्या मालवीय अब इस्तीफा दे रहे हैं.

सरदेसाई के रिएक्शन की तारीफ

मालवीय के इस पोस्ट पर सरदेसाई की प्रतिक्रिया की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक पत्रकार के लिए गर्व की बात है. एक अन्य यूजर ने इसे "शिष्ट" कहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Dec 2019,05:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT