Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब GoT के नाइट किंग के साथ क्यों होने लगी योगी आदित्यनाथ की तुलना?

अब GoT के नाइट किंग के साथ क्यों होने लगी योगी आदित्यनाथ की तुलना?

किसी ने कहा कि नाइट किंग ने अपना पेशा बदल लिया है, तो किसी ने कहा कि आदित्यनाथ यूपी के नाइट किंग हैं.

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
किसी ने कहा कि नाइट किंग ने अपना पेशा बदल लिया है, तो किसी ने कहा कि आदित्यनाथ यूपी के नाइट किंग हैं.
i
किसी ने कहा कि नाइट किंग ने अपना पेशा बदल लिया है, तो किसी ने कहा कि आदित्यनाथ यूपी के नाइट किंग हैं.
(फोटो: ANI)

advertisement

अगर आपने मशहूर टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' देखा है तो आप नाइट किंग से जरूर वाकिफ होंगे. डेड्स की आर्मी के सरगना नाइट किंग का हालांकि शो से खात्मा हो चुका है, लेकिन उसके चर्चे अभी खत्म नहीं हुए.

विंटरफेल की गलियों से निकल इस नाइट किंग को हाल ही में उत्तर प्रदेश में देखा गया. ये दावा हमने नहीं, ट्विटर यूजर्स ने किया है. अगर आपको यकीन न हो तो नीचे देख लीजिए.

नाइट किंग दिखा या नहीं? गौर से देखिए! अगर आपको इस फोटो में नाइट किंग नहीं दिख रहा है तो योगी आदित्यनाथ के माइक पर लगा नाम ध्यान से देखिए. NIGHT KING

ट्विटर यूजर्स ने योगी को बताया नाइट किंग

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोमवार दोपहर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सीएम की रैली की फोटो शेयर की. अपने बयान में भले योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर निशाना साध रहे हों, लेकिन लोगों का ध्यान उसपर नहीं, उनके माइक पर गया.

किसी ने कहा कि नाइट किंग ने अपना पेशा बदल लिया है, तो किसी ने कहा कि आदित्यनाथ यूपी के नाइट किंग हैं.

योगी आदित्यनाथ की ‘नाइट किंग’ वाली ये फोटो सोशल मीडिया पर हिट हो गई है. विन डीजल के हमशक्ल के बाद अब उन्हें इंटरनेट यूजर्स ने नया नाम दिया है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना हॉलीवुड स्टार विन डीजल से की जा चुकी है. यूजर्स ने दोनों को कंपेयर करते हुए भी खूब मजे लिए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT