Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंग्लैंड से हार के बाद क्यों धोनी के संन्यास के कयास लग रहे हैं?

इंग्लैंड से हार के बाद क्यों धोनी के संन्यास के कयास लग रहे हैं?

तो क्या धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने वाले हैं?

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
तो क्या धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने वाले हैं?
i
तो क्या धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने वाले हैं?
(फोटो: Reuters)

advertisement

इंग्लैंड के साथ हुए आखिरी मैच में भारत 8 विकेट से हारा, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसा किया कि जिससे उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गईं. दरअसल मंगलवार को हुए मैच के बाद भारत 2-1 से सीरीज हार गया. खेल खत्म होने के बाद धोनी ने अंपायर से क्रिकेट की गेंद ली और पवेलियन की ओर चल दिए. विराट की कप्तानी में भारत पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज हारा है.

अब ट्विटर पर यूजर्स इसलिए भी रिटारमेंट की अटकलें लगा रहे हैं, क्योंकि धोनी ने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट मैच से संन्यास लिया था और तब भी वो मैच खत्म होने के बाद अंपायर से स्टंप लेकर चल दिए थे.

इसके अलावा इस सीरीज में भी धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. आखिरी मैच में धोनी ने 66 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि उससे पहले हुए मैच में उन्होंने 59 गेंदों में 37 रन बनाए थे. कुछ आलोचक को टीम के मध्यक्रम की बजाय सिर्फ धोनी को ही टारगेट कर रहे हैं.

2019 में वर्ल्ड कप पर फोकस

सोशल मीडिया पर तो धोनी के आगे के प्लान को लेकर यूजर्स की चिंताए बढ़ गई हैं. इंडिया अगली गर्मियों में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलेगी और इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पिछले साल कह दिया था कि धोनी टीम के पहली पसंद होंगे.

फिलहाल, मैच के बाद ट्विटर पर लग रही इन अटकलों पर न ही विराट कोहली बोले हैं और न ही शार्दुल ठाकुर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jul 2018,01:28 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT