ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी का एक और रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे महेंद्र सिंह धोनी के नाम से रविवार को दो और कीर्तिमान जुड़ गए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे महेंद्र सिंह धोनी के नाम से रविवार को दो और कीर्तिमान जुड़ गए. धोनी किसी भी एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 5 कैच और इस फॉर्मेट में कैचों का फिफ्टी पूरा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान ये कारनामा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी का ये 93वां मैच है

महेंद्र सिंह धोनी का ये 93वां मैच है और अब उनके नाम पर 54 कैच दर्ज हो गए हैं. उन्होंने दीपक चाहर की गेंद पर जैसन रॉय का कैच लेकर 50वां कैच लिया और इसके बाद अलेक्स हेल्स, इयोन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टॉ और लियाम प्लंकेट के भी कैच लिये. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी टी-20 इंटरनेशनल मैच में 2000 रन पूरे किये. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वो भारत के दूसरे और दुनिया के 5वें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड

सिर्फ ये दो रिकॉर्ड ही नहीं धोनी ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 33 स्टंपिंग के साथ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड धोनी ने इसी सीरीज में बनाया. इस मामले में धोनी के बाद पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल का नंबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×