advertisement
21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे है. ऐसे में हर कोई सबसे पॉपुलर म्यूजिक और सिंगर के बारे में बात कर रहा है. चलिए हम कुछ ऐसे पॉपुलर गायकों के बारे में बात करते हैं, जो गाना गाते वक्त अच्छे नहीं लगते, लेकिन हैं एंटरटेनिंग.
अब जरा इन सिंगर पर एक नजर डालिए:
क्या सच में हमें आपको ढिंचैक पूजा या 'सेल्फी मैंने ले ली आज' के बारे में बताने की जरूरत है? पूजा के गाने को ऑनलाइन करीब 3.5 करोड़ लोग देख चुके हैं. क्यों? क्योंकि जब किसी एक ने गाने का मजाक बनाने के लिए इसे शेयर किया, तो दूसरा भी खुद को शेयर करने रोक न सका.
एक बस ड्राइवर से सिंगर बने अमृत बैन्स के गाने आपको हंसी भी दिलाएंगे और गुस्सा भी, क्योंकि इस वीडियो सॉन्ग कोई भी लॉजिक नहीं दिखाई देता.
दूसरी नजर से देखा जाए, तो इस गाने में कुछ नयापन है, जो पहले किसी गाने में नहीं देखा होगा.
वेणु मल्लेश के इस 'आइस बकेट चैलेंज' नाम के गाने को यूट्यूब पर करीब 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. अपने डांस करने के अंदाज को लेकर वेणु सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं.
वेणु मल्लेश ने इस गाने को खुद ही लिखा है, गाया है और म्यूजिक भी दिया है. लेकिन वीडियो देखकर आपको कुछ भी खास खुशी नहीं होगी.
ताहिर शाह के 'आई टू आई' गाने के बारे में आपका क्या ख्याल है? अगर आपने ये गाना सुना है, तो जरूर गुस्सा आ रहा होगा, क्योंकि इस गाने में सब कुछ समझ से बाहर है.
हालांकि यूट्यूब पर करीब 2 मिलियन लोग इस गाने को देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- International Yoga Day पर देहरादून में होंगे PM मोदी, ये है तैयारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)