प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड में आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे. प्रदेश की राजधानी देहरादून में पीएम फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के मैदान में योग दिवस समारोह का आगाज करेंगे.
इसके साथ पूरी दुनिया में इस अवसर पर योग से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 55 हजार वॉलंटियर्स के साथ योगासन करेंगे.
कार्यक्रम स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए कमांडो और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
आयुष मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में करीब पांच हजार कार्यक्रम आयोजित होंगे. अधिकारी ने कहा कि 150 से ज्यादा देशों में योग समारोह होगा.
मोदी ने बुधवार को जारी एक बयान में दुनियाभर के योग प्रेमियों का अभिनंदन किया और कहा:
“योग सिर्फ व्यायाम नहीं है, बल्कि यह शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखता है. यह स्वास्थ्य बीमा का पासपोर्ट, तंदुरुस्ती और आरोग्य का मंत्र है. योग सिर्फ सुबह में आपके द्वारा किया गया कसरत नहीं है. लगन के साथ आपके किये गए दैनिक काम-काज और पूरी जागरूकता भी योग है.”नरेंद्र मोदी, पीएम
मोदी ने कहा, "असंयमित दुनिया में योग संयम और संतुलन का संकल्प है. मानसिक तनाव से ग्रस्त दुनिया में योग शांति का वचन देता है. विचलित दुनिया में योग ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है. आशंका के वातावरण में यह आशा का संचार करता है, शक्ति और साहस देता है."
ये भी पढ़ें - PM मोदी का 3D योग देखा क्या? ये रहे ‘फिट इंडिया’ के टिप्स
दिल्ली में होंगे कई कार्यक्रम
नई दिल्ली में आठ कार्यक्रमों की योजना है और मुख्य कार्यक्रम का आयेाजन राजपथ पर होगा. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन और राजपथ पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसके अलावा , बीएसएफ , सीआरपीएफ , सीआईएसएफ जैसे केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की महिला कर्मियों सहित करीब 50 हजार लोग ब्रह्मकुमारी के लालकिले में आयोजित योग समारेाह में भाग लेंगे.
गुजरात में टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड?
गुजरात में योग दिवस के मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में आठ हजार से ज्यादा विकलांग और चार हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं सहित करीब सवा करोड़ लोग भाग लेंगे.
शिक्षा राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने कहा कि अहमदाबाद जिला प्रशासन सबसे बड़ी संख्या में विकलांगों द्वारा एकसाथ ‘मौन योग' करने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि 750 से 1200 विकलांग ब्लूटुथ से जुड़े हेडफोन लगाकर ‘मौन योग' करेंगे.
वीडियो संदेश में बताई योग की अहमियत
इससे पहले सोमवार को भी मोदी ने एक वीडियो संदेश जारी कर देश की जनता से योग की अहमियत बताते हुए कहा था, "मैं से हम तक की यात्रा का नाम योग है. यह शरीर को संतुलित और मन को शांत बनाए रखता है. साथ ही एकाग्रता को बढ़ावा देने और शरीर को ताकत देने में भी मदद करता है.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर दुनिया में अलग-अलग जगहों पर योग करते हुए लोगों की तस्वीरें पोस्ट की थीं. इनमें पोलैंड, थाईलैंड, क्रोएशिया, नेपाल, कंबोडिया, मंगोलिया, सिंगापुर और चीन आदि देशों में सामूहिक तौर पर योग करते हुए लोगों की तस्वीरें शामिल थीं.
बता दें कि प्रधानमंत्री ने 2015 में नई दिल्ली स्थित राजपथ पर आयोजित योग समारोह में शिरकत की थी. उन्होंने 2016 में चंडीगढ़ स्थित कैपिटोल कांप्लेक्स और 2017 में लखनऊ स्थित रमाबाई अंबेडकर सभा स्थल पर आयोजित योग समारोहों में हिस्सा लिया था.
(इनपुट: भाषा/आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - योग निद्रा बड़े काम की, मिलते हैं ये फायदे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)