दुनिया की सबसे बुजुर्ग यू-ट्यूबर मस्तनम्मा का निधन

दुनिया की सबसे बुजुर्ग यू-ट्यूबर मस्तनम्मा ने 107 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
 दुनिया की सबसे बुजुर्ग यू-ट्यूबर मस्तनम्मा ने 107 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है
i
दुनिया की सबसे बुजुर्ग यू-ट्यूबर मस्तनम्मा ने 107 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है
फोटो:Twitter 

advertisement

दुनिया की सबसे बुजुर्ग यू-ट्यूबर मस्तनम्मा ने 107 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. यूट्यूब पर अपने कुकिंग स्टाइल से तहलका मचाने वाली मस्तनम्मा का आंध्र-प्रदेश का गुंटुर गांव में निधन हो गया.

साल 2016 में Country Foods नाम से यूट्यूब पर मस्तनम्मा का एक चैनल बनाया गया. मस्तनन्मा की लोकप्रियता इतनी थी कि यूट्यूब पर उनके 12 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे. बुजुर्ग मस्तनम्मा ने यूट्यूब की दुनिया में एक नई मिसाल पेश की थी. जिस उम्र में आम लोग रोजमर्रा की जिंदगी के जरूरी काम भी नहीं कर पाते हैं , उस उम्र में मस्तनम्मा पूरी दुनिया को अपने खाना बनाने की कला से हैरान कर दिया था. वॉटरमेलन चिकन करी, विलेज स्टाइल केएफसी चिकन मस्तनन्मा के फेमस डिश में से एक थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसे शुरू हुआ मस्तनन्मा का यूट्यूब चैनल

मस्तनम्मा का रिश्तेदार लक्ष्मण और उसके कुछ दोस्त हैदराबाद से उनके पास पहुंचे थे. मस्तनम्मा ने उन सब के लिए बैंगन करी बनाई. मस्तनम्मा की इस रेसिपी का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया तो नतीजे हैरान करने वाले थे.

मस्तनम्मा की इस बैंगन करी की रेसिपी के वीडियो को 75 हजार व्यूज मिले थे. बस यहीं से शुरू हुआ मस्तनन्मा के यूट्यूब पर स्टार बनने का सफर. इस चैनल पर मस्तनम्मा पारंपरिक स्वादिष्ट खाना बनाना सिखाती थीं.

यह भी पढ़ें: URI का ट्रेलर रिलीज, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Dec 2018,01:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT