ADVERTISEMENTREMOVE AD

URI का ट्रेलर रिलीज, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी

फिल्म में परेश रावल अजीत डोभाल के किरदार में हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
फर्ज और फर्जी में सिर्फ एक मात्रा का फर्क होता है..अगर में अपने देश और भाईयों के लिए अब नहीं लड़ा तो में अपनी ही नजरों में फर्जी बनकर रह जाऊंगा.

विक्की कौशल की इसी दमदार डायलॉग के साथ ‘उरी, द सर्जिकल स्ट्राइक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में पूरी फिल्म की एक झलक नजर आती है. ट्रेलर के एक सीन में पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की झलक भी दिखती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हिंदुस्तान, अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी’ ट्रेलर में पाकिस्तान को चुनौती देने वाले कई डायलॉग हैं. विक्की कौशल एक देशभक्त फौजी के किरदार में दुश्मनों को धूल चटाते नजर आ रहे हैं. वहीं यामी गौतम भी सख्त ऑफिसर के किरदार में हैं. ये फिल्म 11 जनवरी 2018 को रिलीज होगी.

क्या है फिल्म की कहानी?

सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादियों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इसके ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. जिसमें आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे. अजीत डोभाल को इस सर्जिकल स्ट्राइक का मास्टर मांइड माना जाता है. फिल्म ‘उरी’ की कहानी इसी पूरी सच्ची घटना पर आधारित होगी. फिल्म में परेश रावल अजीत डोभाल के किरदार में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×