Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Valentine’s Day:फूलों का नहीं,इस बार कैंडी और पिकल बुके करें गिफ्ट

Valentine’s Day:फूलों का नहीं,इस बार कैंडी और पिकल बुके करें गिफ्ट

आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक गुलदस्ते आए हैं, जिन्हें आप इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को दे सकते हैं.

आकांक्षा सिंह
खुल्लम खुल्ला
Updated:
(फोटो: iStock)
i
null
(फोटो: iStock)

advertisement

प्यार के पंछियों का वार्षिक त्योहार वैलेंटाइन डे एक बार फिर गया है. मॉल से लेकर सड़क तक पर कपल्स ने कब्जा कर लिया है. गिफ्ट शॉप से लेकर मॉल तक का बिजनेस तो इस कदर फल-फूल रहा है कि क्या बताएं.

इन दिनों चॉकलेट के साथ-साथ एक और चीज भारी डिमांड में होती है, वो है फूल. फिर चाहे एक गुलाब हो या पूरा गुलदस्ता, आशिकों में इनकी डिमांड काफी बढ़ जाती है. लेकिन जनाब, अब ये बात पुरानी हो चुकी है.

आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक बुके आए हैं, जिन्हें आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को दे सकते हैं. अगर आपका पार्टनर फूडी है, तब तो फिर तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.

डोनट बुके

जिसके भी पार्टनर का 'स्वीट टूथ' हो, वो बिना कुछ सोचे-समझे ये बुके उसे खरीदकर उन्हें दे सकता है. पसंद आने की गारंटी है!

(फोटो: iStock)

पिकल बुके

ये नाम थोड़ा सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन आजकल ये काफी वायरल हो रहा है. अचार के शौकीनों के लिए नया बुके मार्केट में आया है. पार्टनर को पसंद हो तो जरूर दें!

(फोटो: ट्विटर/@maryalice_mo)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैंडी बुके

बचपन की यादें ताजा करनी हों, तो ये बुके दें अपने पार्टनर को. प्यार की मिठास वैलेंटाइन डे के बाद भी जारी रहेगी.

(फोटो: iStock)

चिकन नगेट बुके

हर नॉन-वेजिटेरियन का फेवरेट स्नैक है चिकन नगेट्स! तो अगर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड (क्योंकि सिर्फ लड़कियों को गिफ्ट क्यों मिले?) नॉन-वेजिटेरियन है, तो इससे बेहतर बुके आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेगा. चिकन नगेट से अच्छा और टेस्टी कुछ नहीं होता दोस्तों!

फ्रूट बुके

अगर आपका पार्टनर फिटनेस फ्रीक हैं और आप चिकन-चॉकलेट देकर उन्हें अनफिट नहीं करना चाहते, तो ताजा फलों का एक गुलदस्ता बनवाकर उन्हें दें.

(फोटो: iStock)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Feb 2019,10:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT