Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Viral Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कैब कैंसिल करने की ये अजीबो-गरीब वजहें क्‍या आप पचा पाएंगे? 

कैब कैंसिल करने की ये अजीबो-गरीब वजहें क्‍या आप पचा पाएंगे? 

ट्विटर पर बहस का मुद्दा बन गया है ये ट्वीट

दीक्षा शर्मा
वायरल
Updated:
असलम नाम देखकर कैब कैंसिल की
i
असलम नाम देखकर कैब कैंसिल की
(Photo: Twitter/Ola)

advertisement

लखनऊ के एक शख्स अभिषेक मिश्रा को ट्विटर पर ट्रोल किया गया. उसने एक ट्वीट किया था कि उसने ओला कैब इसलिए कैंसिल कर दी, क्योंकि ड्राइवर मुस्लिम था.

अभिषेक अपने ट्विटर बायो में विश्व हिंदू परिषद का सदस्य होने का दावा करते हैं. साथ ही ये बताते हैं कि वे हिंदुत्व विचारक भी हैं.

ट्वीट करने के तुरंत बाद लोगों ने यह कहते हुए जवाब देना शुरू कर दिया कि उन्हें किसी भी कार या कैब में यात्रा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि तेल मुस्लिम मध्य-पूर्वी देशों से इंपोर्ट किया जाता है.

खुद को बैकफुट पर आता देख अभिषेक ने ट्वीट हटा दिया. ट्विटर पर उसके करीब 14 हजार फॉलोअर हैं.

लेकिन अभिषेक के ट्वीट के बाद कई लोगों ने कैब केंसिल करने को लेकर अजीबो-गरीब कारण ट्वीट करना शुरू कर दिया. ट्विटर पर कुछ लोग अभिषेक का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई लोगों ने आलोचना की है. उनमें से कुछ ऐसे भी थे, जो अपने ट्वीट के जरिए ये समझाने की कोशिश कर रहे थे कि ड्राइवर के नाम के आधार पर कैब कैंसिल करना कितना हास्यास्पद है. ये रहे कुछ नमूने:

“कैब कैंसिल की, क्योंकि ड्राइवर का नाम विकास था और उसके आने की उम्मीद थी नहीं मुझे”

(फोटो: क्विंट)ट्विटर पर अभिषेक मिश्रा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

“कैब कैंसिल की, क्योंकि ड्राइवर का नाम केजरीवाल था और वो जगह पर पहुंचने से पहले ही यू-टर्न ले लेता”

(फोटो: क्विंट)ट्विटर पर अभिषेक मिश्रा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया.

“कैब कैंसिल की, क्योंकि ड्राइवर का नाम योगी था, मुझे भी भगवा रंग से रंग देता तो?”

(फोटो: क्विंट)ट्विटर पर अभिषेक मिश्रा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया.

“कैब कैंसिल की, क्योंकि ड्राइवर का नाम कपिल मिश्रा था, क्या पता नौटंकी बीच में ही बेहोश हो जाता?”

(फोटो: क्विंट)ट्विटर पर अभिषेक मिश्रा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया.

“कैब कैंसिल की, क्योंकि ड्राइवर का नाम रोहित शेट्टी था, कहीं कार ही ब्लास्ट न कर दे”

(फोटो: क्विंट)ट्विटर पर अभिषेक मिश्रा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया.

ट्विटर पर बरसे लोग

मजे लेने के साथ-साथ कई यूजर्स ने अभिषेक की जमकर आलोचना की है.अभिषेक का यह ट्वीट इतना वायरल हो गया कि यह बहस का मुद्दा बन गया है. कुछ लोगों ने ओला कैब से अभिषेक मिश्रा को बैन करने के लिए कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Apr 2018,09:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT