कैब प्रोवाइडर कंपनी 'ओला' ने अपने ग्राहक को धर्म-जाति के आधार पर लोगों से भेदभाव न करने की सलाह दी है. दरअसल, लखनऊ के एक शख्स ने ओला कैब इसलिए कैंसिल कर दी थी, क्योंकि ड्राइवर मुस्लिम था. इस पर ओला ने उसे देशभक्ति का पाठ पढ़ा दिया.
ओला ने कहा, "ओला हमारे देश की तरह एक धर्मनिरपेक्ष मंच है. यहां हम जाति, धर्म, लिंग या मजहब के आधार पर अपने ड्राइवर और ग्राहकों के साथ भेदभाव नहीं करते हैं. हम अपने सभी ग्राहकों और ड्राइवरों से हर किसी व्यक्ति के साथ सम्मान से पेश आने का आग्रह करते हैं."
शुक्रवार को लखनऊ से अभिषेक मिश्रा नाम के एक शख्स ने कैंसिल की हुई कैब का स्क्रीनशॉट लगाकर ओला को ट्वीट किया कि वह कैब कैंसिल कर रहा है, क्योंकि उसका ड्राइवर मुस्लिम है.
अभिषेक के इसी ट्वीट पर कैब प्रोवाइडर कंपनी ने रविवार को रिप्लाई कर उसे धर्म-जाति के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव न करने का पाठ पढ़ाया.
ये भी पढ़ें- ओला अब किराए से देगा साइकिल, जानिए पहले कहां लॉन्च होगी सर्विस?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)