वित्त मंत्रालय में हलवा समारोह, शामिल हुए अरुण जेटली

बजट दस्तावेजों की छपाई भी हुई शुरू

क्विंट हिंदी
वायरल
Published:
हलवा समारोह में शिरकत करते वित्त मंत्री जेटली
i
हलवा समारोह में शिरकत करते वित्त मंत्री जेटली
(फोटोः ANI)

advertisement

शादी या पार्टी में हलवा का स्टॉल अक्सर देखने को मिलता है, लेकिन शनिवार को हलवा का स्टॉल लगा वित्त मंत्रालय में. और इसमें खासतौर से शामिल हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली. ये खबर सुनकर काफी चौंकाने वाली लगती है, लेकिन ये हकीकत है. दअसल वित्त मंत्रालय में बजट से पहले हलवा समारोह की परंपरा रही है. जिसमें वे शामिल होने पहुंचे थे.

बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट की अंतिम तैयारियों से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित परम्परागत हलवा समारोह में शिरकत की. इस समारोह के साथ ही वित्त वर्ष 2018-19 के बजट दस्तवेजों की छपाई शुरू हो गयी. जेटली 1 फरवरी को लोक सभा में बजट पेश करेंगे.

वर्तमान बीजेपी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि नॉर्थ ब्लॉक में हुए ‘हलवा समारोह' में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हलवा बनाने की रही है परंपरा

बजट से पहले परंपरा के तौर पर एक बड़ी कड़ाही में हलवा बनाया जाता है और मंत्रालय के सभी कर्मचारियों के बीच इसका वितरण किया जाता है. इस समारोह के बाद मंत्रालय के कई अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को बजट पेश किये जाने तक घर-परिवार से कटकर मंत्रालय में ही रहना होता है. उन्हें फोन, ईमेल या किसी भी अन्य तरीके से किसी से भी संपर्क करने की इजाजत नहीं होती है.मंत्रालय के काफी वरिष्ठ अधिकारियों को ही घर जाने की इजाजत होती है.

ये भी पढ़ें-बजट 2018: जेटली जी टैक्स बढ़ाए बिना कमाई बढ़ाने का तरीका इधर है..

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT