ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2018: जेटली जी टैक्स बढ़ाए बिना कमाई बढ़ाने का तरीका इधर है.. 

2019 चुनावों से पहले ये मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्तमंत्री अरुण जेटली के लिए इस बार का बजट यानी तलवार की धार चलने जैसा है. उनके सामने चैलेंज है कि टैक्स की दर ना बढ़े लेकिन सरकार की कमाई बढ़ जाए. लेकिन ये कैसे होगा?

टैक्स बढ़ाना राजनीति के लिहाज से मुश्किल होगा क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का ये आखिरी पूर्ण बजट होगा. जाहिर है टैक्स बढ़ाने में जोखिम है. साथ ही कहा जा रहा है सरकार किसानों और लोगों के स्वास्थ्य बीमा के पैकेज का ऐलान कर सकती है तो इसके लिए भारी भरकम धन चाहिए. क्या ये संतुलन मुमकिन है?

बजट के बारे में जानना है तो आईकैन इन्वेस्टमेंट के चेयरमैन अनिल सिंघवी की इन सलाह को सुनना जरूरी है

0

बजट में सरकार क्या करे?

अनिल सिंघवी ने बजट के जरिए इकनॉमी की सेहत सुधारने की पूरी थेरेपी बताई जिससे लोग भी खुश हो सकते हैं और सरकार भी. बस जरूरी है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट में इन बातों का ध्यान रखें.

Ican Investment Advisors Pvt. Ltd के चेयरमैन अनिल सिंघवी के मुताबिक सरकार को सबसे पहले फिस्कल डेफिसिट को काबू में रखना होगा और कमाई के नए तरीके ढूंढने होंगे.

अनिल सिंघवी का कहना है कि इनडायरेक्ट टैक्स में अब बदलाव मुमकिन नहीं है. यही नहीं, देश में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट नहीं के बराबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंकों को सर्जरी की जरूरत

अनिल सिंघवी के मुताबिक,

बैंकों की हालत खस्ता है. बैंकरप्ट्सी कोड लागू होने के बाद भी हालात बेकाबू हैं और कर्ज के संकट से वो निकलने में नाकाम हैं. घाटे में चल रहे बैंकों का मर्जर जरूरी है. सिर्फ पैसे डालने से फायदा नहीं होगा.

अनिल सिंघवी ने कहा, "बजट के जरिए 6-8 महीनों में मर्जर का काम किया जाना चाहिए. दुनियाभर में मर्जर ने ही बैंकों को संकट से निकाला है"

सरकार का आखिरी पूर्ण बजट

ये मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा. अनिल सिंघवी के मुताबिक, इस बजट को सरकार सभी तबकों को ध्यान में रखकर बनाएगी. लेकिन सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या वित्तीय घाटा है. सरकार को देखना होगा कि उनके पास बांटने के लिए कितना पैसा है.

सरकार के लिए जरूरी है कि एग्रीकल्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करे. निवेश होगा तो इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. सिर्फ टैक्स बढ़ाने से फायदा नहीं मिलेगा.
अनिल सिंघवी, चेयरमैन, Ican Investment Advisors Pvt. Ltd

अनिल सिंघवी के मुताबिक, सरकार को हर हालत में टैक्स चोरी रोकनी होगी और दायरा बढ़ाना होगा. लेकिन ध्यान रखें टैक्स की दर नहीं बढ़नी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×