Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Viral Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IAS चंद्रकला ने लिखी नई कविता, ‘राहु-केतु की वजह से लगता है ग्रहण’

IAS चंद्रकला ने लिखी नई कविता, ‘राहु-केतु की वजह से लगता है ग्रहण’

आईएएस चंद्रकला ने अब एक और कविता लिख सनसनी मचा दी है.

क्विंट हिंदी
वायरल
Updated:
चंद्रकला ने अपने लिंक्ड-इन अकाउंट पर नई कविता शेयर की है 
i
चंद्रकला ने अपने लिंक्ड-इन अकाउंट पर नई कविता शेयर की है 
(फोटोः Facebook/IAS B. Chandrakala)

advertisement

उत्तर प्रदेश की आईएएस अफसर बी. चंद्रकला ने लिंक्ड-इन अकाउंट पर एक और कविता शेयर की है. 'देख , क्षितिज के पार प्रिये' नाम से इस कविता की शुरुआत चंद्रग्रहण से जुड़ी पौराणिक मान्यताओं से हो रही है.

चंद्रकला ने इस कविता के जरिए जीवन और उसकी गहराइयों को समझाने की कोशिश की है.

(फोटोः Linkedin/IAS B. Chandrakala)

कुछ दिनों पहले उन्होंने एक और कविता के जरिये अपने खिलाफ हुई छापेमारी पर तंज कसा था. उन्होंने अपनी कविता में लिखा था, “छू न मेरी हस्ती को, फूंक दूंगी तेरी बस्ती को.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसे चर्चा में आई थीं चंद्रकला

सीबीआई ने नए साल के पहले हफ्ते में यूपी कैडर की 2008 बैच की चर्चित महिला आईएएस अफसर बी. चंद्रकला के लखनऊ वाले घर पर छापा मारा था. चंद्रकला अपने फैंस के बीच दबंग अफसर के तौर पर मशहूर हैं, इसके चलते उनके ऊपर मारे गए छापे वायरल हो गए.

सीबीआई ने छापे में घर की तलाशी के साथ-साथ सोफे, बेड और छतों की सीलिंग खोलकर तलाशी ले डाली. एजेंसी का दावा था कि टीम ने घर से कअहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं. चंद्रकला पर हमीरपुर में कलेक्टर रहते हुए अवैध खनन और अपने चहेतों को खनन पट्टे देने का आरोप है.

आरोपों के मुताबिक, IAS अफसर चंद्रकला ने तमाम नियमों की अनदेखी करते हुए जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे दिए थे, जबकि ये ई-टेंडर के जरिए दिए जाने चाहिए थे.

कौन हैं बी. चंद्रकला?

  • बी चंद्रकाल 2008 बैच की IAS अफसर हैं
  • मूल रूप से तेलंगाना के करीमनगर की रहने वाली हैं
  • बी. चंद्रकला बंजारा ट्राइब कम्यूनिटी से ताल्लुक रखती हैं
  • हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से ज्‍योग्रफी में ग्रेजुएट और इकनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएट
  • सिविल सर्विस एग्जाम क्वालिफाई करने से पहले आंध्र प्रदेश का स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम टॉप कर चुकी हैं
  • IAS बनने के बाद 2009 में पहली तैनाती इलाहाबाद के फूलपुर में SDM के रूप में हुई
  • साल 2012 में हमीरपुर में बतौर DM उनकी पहली तैनाती हुई
  • साल 2017 तक वो कुल पांच जिलों में DM रह चुकी थीं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jan 2019,10:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT