Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चंद्रकला का फैंस को संदेशः छापा, जांच का हिस्सा है,परेशान न हों 

चंद्रकला का फैंस को संदेशः छापा, जांच का हिस्सा है,परेशान न हों 

हमीरपुर में रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में CBI ने IAS बी. चंद्रकला के घर पर मारा था छापा 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आईएएस बी. चंद्रकला ने फिर डाला अपने फैन्स के नाम पोस्ट 
i
आईएएस बी. चंद्रकला ने फिर डाला अपने फैन्स के नाम पोस्ट 
(फोटोःB. Chandrakala IAS )

advertisement

हमीरपुर में रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई की छापामार कार्रवाई के बाद IAS बी. चंद्रकला लगातार सोशल मीडिया के सहारे सरकार पर तंज कस रही हैं. लेकिन इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करने वाले लाखों प्रशंसकों के नाम संदेश लिखा है. ये संदेश खास तौर पर उन प्रशंसकों के लिए है जो उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं और सीबीआई छापा मामले में उनके प्रति अपना समर्थन जता रहे हैं.

CBI ने हमीरपुर के अवैध खनन खनन मामले में साल के पहले हफ्ते में बी. चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास पर छापेमारी की थी. सीबीआई अधिकारियों ने चंद्रकला के लखनऊ में योजना भवन के पास स्थित सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में छापा मारा. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में सीबीआई को कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं.

चंद्रकला का प्रशंसकों के नाम संदेश

उत्तर प्रदेश काडर की चर्चित आईएएस बी. चंद्रकला ने लिंक्डइन प्रोफाइल पर अपने फॉलोअर्स के नाम संदेश में लिखा है-

छापा ,जांच की प्रक्रिया का एक हिस्सा मात्र है. अतः आप चिंतित ना हों. -आपकी चंद्रकला

इस संदेश के साथ चंद्रकला ने एक कविता भी पोस्ट की है.

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकार पर कसा तंज

इससे पहले भी चंद्रकला CBI रेड को लेकर सरकार पर तंज कस चुकी हैं. चंद्रकला ने शायराना अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था-

“चुनावी छापा तो पड़ता रहेगा, लेकिन जीवन के रंग को क्यों फीका किया जाय, दोस्तों. आप सब से गुजारिश है कि मुसीबतें कैसी भी हों , जीवन की डोर को बेरंग ना छोड़ें.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘छुओ ना मेरी हस्ती को,फूंक दूंगी तेरी बस्ती को...’

एक और पोस्ट में भी चंद्रकला ने लिंक्डइन अकाउंट पर एक कविता लिखकर सीबीआई छापेमारी पर तंज कसा था. चंद्रकला ने कविता की आखिरी लाइन में लिखा -

‘छुओ ना मेरी हस्ती को, फूंक दूंगी तेरी बस्ती को.’

चंद्रकला पर आरोप क्या है?

बी. चंद्रकला पर हमीरपुर में जिलाधिकारी रहते हुए अवैध खनन और अपने चहेतों को खनन पट्टे देने का आरोप है. चंद्रकला ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे, जबकि ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था, लेकिन बी.चंद्रकला ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की थी.

दरअसल, एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दो साल पहले हाईकोर्ट ने बी.चंद्रकला द्वारा आवंटित सभी मौरंग खनन के पट्टों को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने उनके कार्यकाल के दौरान हुए खनन और पट्टों के आवंटन की सीबीआई जांच का आदेश दिया था.

CBI ने अब तक क्या कार्रवाई की?

CBI ने शनिवार को बी. चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी छापेमारी की. छापे में घर की तलाशी के साथ-साथ सोफे, बेड और छतों की सीलिंग खोल कर तलाशी ली गई. टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

सीबीआई अधिकारियों ने चंद्रकला के लखनऊ में योजना भवन के पास स्थित सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में छापा मारा. सीबीआई ने इसके अलावा हमीरपुर, जालौन, बुलंदशहर आदि कई जगहों पर भी छापेमारी की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jan 2019,08:31 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT