advertisement
क्रिकेट की रेगुलेटरी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) विवाद में है. विवाद की वजह है एक ट्वीट. आईसीसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से आसाराम को लेकर एक ट्वीट किया गया. ट्वीट में नरेंद्र मोदी और आसाराम का एक पुराना वीडियो था, जिसके साथ लिखा था, 'नारायण नारायण'.
बता दें,आईसीसी सिर्फ क्रिकेट से जुड़ी तमाम गतिविधियों की जानकारी देती है.
हालांकि कुछ देर बाद ही इसे हटा दिया गया और माफी का एक ट्वीट भी किया गया. लेकिन तब तक इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था.
ICC ने इस गलती पर माफी मांगते हुए लिखा, आज पेज पर किए गए नॉन क्रिकेट ट्वीट से हम निराश हैं. हम आहत होने वाले सभी लोगों से ईमानदारी से माफी मांगते हैं. हम इसकी जांच करेंगे कि आखिर यह कैसे हुआ?
25 अप्रैल को जोधपुर के एक कोर्ट ने आसाराम पर अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आसाराम को नाबालिग के साथ रेप केस में सजा सुनाई गई है.
इस सजा पर एक ट्विटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री मोदी और आसाराम का एक पुराना वीडियो शेयर किया गया. इसे ही आईसीसी ने रिट्वीट किया था. इसके बाद इस पर तेजी से लोग प्रतिक्रिया देने लगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)