advertisement
एक प्रेग्नेंट महिला की मदद करने के लिए एक ऑटो ड्राइवर रेलवे प्लेटफॉर्म पर ऑटो लेकर पहुंच गया. सोशल मीडिया पर इस ऑटो ड्राइवर की खूब तारीफ हो रही है. ये घटना मुंबई के विरार रेलवे स्टेशन की है, जहां लोकल ट्रेन में सफर कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए ड्राइवर ऑटो को प्लेटफॉर्म पर ले आया और फिर महिला को अस्पताल ले जाया गया. ड्राइवर की पहचान सागर कामलकर गावड़ के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, महिला सात महीने की प्रेग्नेंट थी. वो अपने पति के साथ मुंबई लोकल में सफर कर रही थी. भारी बारिश के कारण जब ट्रेन विरार स्टेशन पर देर तक रुकी रही, इस दौरान महिला लेबर में चली गई. पत्नी की हालत देखकर पति परेशान हो गया और कंपार्टमेंट में मदद के लिए पूछने लगा.
महिला की मदद करने के लिए गावड़ प्लेटफॉर्म पर ऑटो लेकर आ गए, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ ने उन्हें तुरंत तो गिरफ्तार नहीं किया, लेकिन नियम तोड़ने के लिए उन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया. हालांकि, कोर्ट से चेतावनी देने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.
ट्विटर यूजर्स ने ऑटो ड्राइवर की खूब तारीफ की है. कुछ यूजर्स ने तो उन्हें मदद करने के लिए पैसों की भी पेशकश की है. वहीं कुछ यूजर्स ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की है कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)