UP में अब अखिलेश के साइकिल ट्रैक पर चढ़ा भगवा का जादू

प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से हर जगह भगवा रंग का बोलबाला है

क्विंट हिंदी
वायरल
Updated:
लखनऊ की सड़कों के डिवाइडर, साइकिल ट्रैक और पार्क पर भी भगवा रंग चढ़ गया है.
i
लखनऊ की सड़कों के डिवाइडर, साइकिल ट्रैक और पार्क पर भी भगवा रंग चढ़ गया है.
(फोटोः ANI)

advertisement

उत्तर प्रदेश में भगावकरण लगातार जारी है. प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से हर जगह भगवा रंग का बोलबाला है. लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय और कई जगहों पर भगवा रंग चढ़ने के बाद लखनऊ की सड़कों के डिवाइडर, साइकिल ट्रैक और पार्क पर भी भगवा रंग चढ़ गया है.

साइकिल ट्रैक पर भी चढ़ा भगवा

राजधानी के गोमती नगर इलाके में नगर निगम ने साइकिल ट्रैक के किनारे लगे डिवाइडर पर भगवा रंग की पुताई करवा दी है. इससे पहले इस पर काले-पीले रंग की पुताई हो रखी थी. बता दें कि इस साइकल ट्रैक को पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार ने बनवाई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हाल ही में हज हाउस पर भी चढ़ा भगवा

प्रदेश में सीएफ ऑफिस, भगवा बसों और स्कूल के बाद पिछले दिनों राज्य हज समिति की दीवारों पर भी भगवा रंग चढ़ा गया था. बीते 5 जनवरी को इसे भगवा रंग में रंगा गया था. इससे पहले इसकी दीवारों पर सफेद और हरा रंग हुआ करता था.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में अब हज भवन पर चढ़ा भगवा रंग!

कई जगहों पर चढ़ चुका है भगवा

सीएम योगी ने भगवा बसों को दिखाई थी हरी झंडी(फोटोः क्विंट हिंदी)

प्रदेश में भगवा रंग से इमारतों को रंगे जाने का सिलसिला बीते साल अक्टूबर से शुरू हुआ. लखनऊ में लाल बहादुर शास्त्री भवन यानी एनेक्सी में सीएम ऑफिस के सफेद रंग को भगवा किया गया.

सरकार के 100 दिन पूरा होने के मौके पर योगी बनारस पहुंचे तो उनके लिए सर्किट हाउस भी केसरिया हो गया. शिक्षकों के विरोध के बावजूद पीलीभीत में 100 से ज्यादा स्कूलों को भगवा रंग में रंगा गया. राज्य में बस और ई रिक्शा पर भी भगवा रंग चढ़कर बोल रहा है.

ये भी देखें- योगी आदित्यनाथ से गुजारिश- न रंग तू यूपी गेरुआ!

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Jan 2018,08:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT