गली बॉय के हल्ले के बीच ‘RAGA ’ Ka Mausam Awesome सुना क्या? 

पिछले 36 घंटों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक रैप पिक्चराइज किया गया है.

क्विंट हिंदी
वायरल
Updated:
पिछले 36 घंटों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक रैप पिक्चराइज किया गया है.
i
पिछले 36 घंटों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक रैप पिक्चराइज किया गया है.
(फोटो: Twitter Video Grab/ @rustom_tweets)

advertisement

2019 चुनाव नजदीक हैं. सभी पार्टियां जी जान से अपनी कैंपेनिंग में लग गई हैं. सोशल मीडिया कैंपेन पॉलिटिकल पार्टियों का मुख्य एजेंडा है. अगले आम चुनाव में युवा वोटर्स सबसे बड़ा फैक्टर हैं और उन्हें अपनी साइड लेने के लिए सोशल मीडिया पर जोरदार कैंपेनिंग से अच्छा क्या ही होगा.

पिछले 36 घंटों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक रैप पिक्चराइज किया गया है. हाल ही में ‘गली बॉय’ फिल्म रिलीज हुई है तो देश में रैप का मौसम है, कांग्रेस ने उसी मौसम का फायदा उठाते हुए “रागा का मौसम ऑसम” नाम का स्पूफ वीडियो तैयार कर लिया है. नीचे देखिए पूरा रैप.....

दरअसल ये ओरिजनल ट्रैक नहीं है. असली वीडियो तो RAGA नाम के रैपर का है. उन्होंने SONY MUSIC और आर्टिस्तान के साथ मिलकर ये वीडियो तैयार किया है. गाने का नाम है - “रैप का मौसम”

कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने इस गाने के लिरिक्स और बैकग्राउंड स्कोर पर राहुल गांधी की तस्वीरें लगा दी हैं. वीडियो में बीच-बीच में पीएम मोदी भी आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी पीएम मोदी को ही निशाना बनाकर अपना रैप गा रहे हों. नीचे लिखे हैं इस रैप की कुछ लाइनें....

बेटा मेरे जैसे बहुत कम, बहुत कम

जो भी सुने बोले awesome...awesome

मौसम की बात आए तो लो तूफान, बारी आई मेरी, बंद कर लो दुकान!

नया प्रॉडक्ट इंडस्ट्री के लिए है तैयार, समय है मेरा मैं नहीं किसी का गुलाम

ये है असली वीडियो....

चुनावों से पहले पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से स्पूफ वीडियो की भरमार है. मैदान पर तो पार्टियां आपस में लड़ ही रही हैं, सोशल मीडिया पर भी जंग जोरदार है. कई ऐसे फेसबुक पेज हैं जो अलग-अलग पार्टियों को सपोर्ट कर रहे हैं और एक से एक ट्रोलिंग मैटीरियल तैयार कर रहे हैं. युवा ऐसी चीजों से कनेक्ट भी कर रहा है. 2019 आम चुनाव से पहले आम वोटर्स को दोनों तरफ से ऐसे और भी जोरदार वीडियो मिलते रहेंगे इसकी पूरी उम्मीद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Feb 2019,01:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT