Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Viral Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेबकूफ: हॉलीवुड हिरोइन को सोनिया बताकर शेयर हो रहा फर्जी पोस्ट 

वेबकूफ: हॉलीवुड हिरोइन को सोनिया बताकर शेयर हो रहा फर्जी पोस्ट 

इस फर्जी पोस्ट को अबतक 16,800 से ज्यादा बार किया जा चुका है.

क्विंट हिंदी
वायरल
Published:
i
null
null

advertisement

इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को मिलाकर एक पोस्ट धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. इन तस्वीरों में एक पुरुष के साथ एक महिला दिख रही है. इन तस्वीरों को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बताकर शेयर किया जा रहा है. दक्षिणपंथी फेसबुक पेज 'फिर एक बार मोदी सरकार' ने 14 जून को ये पोस्ट अपलोड की है, जिसे अब तक 16,800 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

ऑल्ट न्यूज ने जब इस पोस्ट की हकीकत जानने के लिए पड़ताल की, तो कुछ और ही सच्चाई सामने आयी.

तस्वीरों की असलियत का पता लगाने के लिए ऑल्ट न्यूज ने गूगल रिवर्स इमेज की मदद से पड़ताल की. इससे ये पता चला कि दरअसल ये फोटो स्विस अभिनेत्री उर्सुला एंड्रेस की और जेम्स बॉन्ड सीरीज की पहली हॉलीवुड फिल्म 'Dr. No' की शूटिंग के दौरान सेट पर खींची गयी थी. एंड्रेस के साथ बैठे शख्स स्कॉटिश एक्टर सीन कॉनरी हैं. इन्‍होंने कई फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया है.

Dr. No फिल्म के स्यूजिक एल्बम का कवरफोटो सोर्स: allmusic.com

पेज के कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने इसे झूठा भी बताया और सबूत के तौर पर फिल्म की असली तस्वीरों को पोस्ट भी किया. लेकिन इससे पोस्ट को शेयर करने वाले 'वेबकूफों' की तादाद में कमी नहीं आयी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले भी हुए हैं ऐसे शर्मनाक पोस्ट

ये घटना अपनी तरह की कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार अभद्र कैप्शन के साथ फोटोशॉप की हुई तस्वीरों को पोस्ट करके सोनिया गांधी को बदनाम करने की ऐसी तमाम कोशिशें की गई हैं.

पहले भी इसी फेसबुक पेज ने सोनिया गांधी और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम के बीच बैठक की एक तस्वीर को फोटोशॉप करके इस तरह से दिखाया कि सोनिया गांधी उनकी गोद में बैठी हुई नजर आ रही थीं. इस पोस्ट को 36,000 से भी ज्यादा बार शेयर किया गया.

इस वीडियो के जरिए समझिये कि कैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर फर्जी तस्वीरें बनाई जाती हैं, और लोग भी बिना सोचे-समझे आंखें मूंदकर इन्हें शेयर करते रहते हैं -

इसके अलावा हॉलीवुड अभिनेत्री रीज विदरस्पून की भी एक तस्वीर शेयर करके यह दावा किया जा रहा था कि यह युवा सोनिया गांधी की फोटो है, जो “बार वेट्रेस” के तौर पर में काम करती थी.

जाहिर है ये सभी फर्जी पोस्ट लोगों को गुमराह करने के लिए अपलोड किये जाते हैं और इनका सिर्फ एक ही मकसद होता है - चुनावी फायदा.

ये भी पढ़ें - Webqoof | प्रणब मुखर्जी के भाषण से पहले ही उनके ‘फर्जी बयान’ शुरू

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT