Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201920 best Guru Purnima Quotes: गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को भेजें यें मैसेज

20 best Guru Purnima Quotes: गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को भेजें यें मैसेज

Guru Purnima 2021: इस साल गुरु पूर्णिमा आज 24 जुलाई 2021 को मनाई जा रही है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>20 best Guru Purnima Quotes.</p></div>
i

20 best Guru Purnima Quotes.

(फोटो:iStock)

advertisement

20 Best Guru Purnima Quotes: जिस तरह माता पिता को सम्मान देने के लिए मदर्स डे व फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है ठीक उसी तरह अपने गुरु को सम्मान देने के लिए गुरु पूर्णिमा का दिन गुरुओं को समर्पित होता है. इस साल गुरु पूर्णिमा आज 24 जुलाई 2021 को मनाई जा रही है.

इस दिन शिष्य अपने गुरु की पूजा कर आर्शीवाद व मार्गदर्शन प्राप्त करते है. यह दिन हर साल आषाढ़ के महीने में आता है. गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर यदि आप अपने गुरु से दूर हैं और अपने गुरु के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहते है तो हम आपके लिए शुभकामना संदेश लेकर आए है जिन्हें शेयर कर आप गुरु का आर्शीवाद प्राप्त कर सकते हैं.

20 Best Guru Purnima Quotes,Wishes, Status, Messages

1. क्या दूं गुरु-दक्षिणा,

मन ही मन मैं सोचूं,

चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,

अगर जीवन भी अपना दे दूं…

Happy Guru Purnima 2021

2. गुरु बिन ज्ञान नहीं,

ज्ञान बिन आत्मा नहीं,

ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,

सब गुरु की ही देन हैं.

Happy Guru Purnima 2021

3. जिसके प्रति मन में सम्मान होता है,

जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,

जन्म देता है कई महान शख्सियतों को,

वो गुरु तो सबसे महान होता है.

Happy Guru Purnima

4. गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान.

ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान.

Happy Guru Purnima

5. धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना

गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना,

Happy Guru Purnima

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार

गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार.

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

7. आपसे सीखा और जाना,

आप को ही गुरु माना,

सीखा सब आपसे हमने,

कलम का मतलब भी आपसे जाना

Happy Guru Purnima

8. सही क्या है गलत क्या है,

ये सबक पढ़ाते हैं आप,

झूठ क्या है और सच क्या है,

ये बात समझते हैं आप.

जब सूझता नहीं कुछ भी हमको,

तब राहों को सरल बनाते हैं आप

Happy Guru Purnima

9. मां-बाप की मूरत है गुरु,

कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु,

गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार से सलाम,

आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम.

Happy Guru Purnima

10. गुरुजी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,

हम बने जो आज हैं,

ये है आपका उपकार,

बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर,

बनाये रखना अपना प्यार.

Happy Guru Purnima

11. शांति का पढ़ाया पाठ,

अज्ञान का मिटाया अंधकार,

गुरु ने सिखाया हमें,

नफरत पर विजय है प्यार.

Happy Guru Purnima

12. तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,

तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,

तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे,

गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से.

Happy Guru Purnima

13. गुरु पेड़ की छाया है, गुरु खुदा की काया है,

कुछ नहीं मेने खोया, बस गुरु को पाया है.

Happy Guru Purnima

14. गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश.

ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश..

Happy Guru Purnima

15. गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः

गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः

Happy Guru Purnima

16. मां-बाप की मूरत है गुरु!

कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु!

गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से

आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम

गुरु पूर्णिमा की बधाई

17. You introduced me to myself and showed me the right way. Thanks for making me who I am.

Happy Guru Purnima Day.

18. May with the grace of Guru be upon you and your family. May with the blessings of Guru you realize your strengths and achieve all your goals.

Happy Guru Purnima.

19. Dear Teacher, I take this opportunity to thank you for making me the person that I am today - strong, confident and self-dependent. Had you not been there when I needed a mentor the most, I wouldn't have tasted success today

Happy Guru Purnima.

20. You were a light for me in the dark, You were an inspiration and an aspiration, Support me always, I will succeed in all ways,

Happy Guru Purnima.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT