Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amazon Quiz: लकी विजेताओं को मिलेगा 50,000 अमेज़न पे बैलेंस

Amazon Quiz: लकी विजेताओं को मिलेगा 50,000 अमेज़न पे बैलेंस

अमेजन क्विज में हर रोज एक इनाम दिया जाता है. वहीं विजेताओं की संख्या एंट्री नंबर पर भी निर्भर करती है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Amazon Quiz 30 March 2020 Answers Today: अमेजन क्विज के 30 मार्च के सवाल और जवाब.
i
Amazon Quiz 30 March 2020 Answers Today: अमेजन क्विज के 30 मार्च के सवाल और जवाब.
(फोटो- i stock)

advertisement

अमेजन इंडिया (Amazon India) हर दिन अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर लेकर आता है. सेल्स में दावा किया जाता है कि कस्टमर्स को सबसे सस्ते दामों पर प्रोड्क्ट उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल (Amazon Sale) के अलावा अमेजन ने लोगों के बीच अमेजन क्विज (Amazon Quiz) को भी चर्चा में ला दिया है. जिसमें ग्राहक पांच सवालों का सही जवाब देकर ढ़ेरों इनाम जीत सकते हैं.

अमेजन क्विज में हर रोज एक इनाम दिया जाता है. वहीं विजेताओं की संख्या एंट्री नंबर पर भी निर्भर करती है. खास बात यह है कि इस क्विज को केवल मोबाइल यूजर्स ही खेल सकते हैं. डेस्कटॉप यूजर्स के लिए अमेजन ने यह सुविधा शुरू नहीं की है.

Amazon Quiz Questions & Answers Today

Question 1. Born in Karnal on 17th March which lady was part of the crew of ‘Columbia’ as a mission specialist and primary robotic arm operator?

Answers – Kalpana Chawla

Question 2. The upcoming movie Shershaah starring Siddharth Malhotra is based on the life of which military hero?

Answers – Vikram Batra

Question 3. Who is the first Indian cricketer to play in 150 Ranji Trophy matches?

Answers – Wasim Jaffer

Question 4. As per the 2020 World Happiness Report, which was named the happiest country in the world for the third year in a row?

Answers – Finland

Question 5. The month of March is named after the Roman god of _____? (Fill in the blank)

Answers – War

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Amazon Quiz कैसे खेलें

अमेजन ऐप डाउनलोड करने के बाद आप इसमें नाम, पता और ईमेल आईडी जैसी जरूरी जानकारी भरकर साइन इन करें. खास बात यह है कि अमेजन क्विज को खेलने के लिए आपका अमेजन प्राइम मेंबर (Amazon Prime Member) होना जरूरी नहीं है.

यूजर्स को भारत का निवासी होना जरूरी है. इसके लिए यूजर्स लोकेशन सेटिंग में जाकर अपने मौजूदा एंडेस को सेट करें. Quiz का हिस्सा बनने के लिए यूजर की उम्र 18 साल होना अनिवार्य है.

Amazon Quiz से जुड़ी जानकारी

अमेजन ऐप के होम पेज पर मौजूद मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Daily Quiz ऑप्शन पर जा सकते हैं. अमेजन क्विज खेलने के लिए आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और क्विज शुरू होने के बाद पांच सवालों के जवाब देने होंगे.

अमेजन क्विज के विनर्स के नामों की घोषणा 31 अप्रैल 2020 को की जाएगी. उन्हें लकी ड्रा के जरिए चुना जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Mar 2020,08:21 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT