Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amazon Quiz: अमेजन क्विज खेलकर बनें विजेता, जानें आज के सवाल-जवाब

Amazon Quiz: अमेजन क्विज खेलकर बनें विजेता, जानें आज के सवाल-जवाब

इस क्विज को कस्टमर्स सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खेल सकते हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Today Amazon Quiz Contest. 19 नवंबर के अमेजन क्विज के सवाल-जवाब.
i
Today Amazon Quiz Contest. 19 नवंबर के अमेजन क्विज के सवाल-जवाब.
(फोटो- I Stock)

advertisement

अमेजन ऐप (Amazon App) पर अब शॉपिंग करने के साथ ही घर बैठे इनाम भी जीत सकते हैं. अमेजन हर रोज अपने यूजर्स के लिए अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) लेकर आता है. इस क्विज को कस्टमर्स सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खेल सकते हैं. क्विज में पूछे जाने वाले सभी पांच सवालों का सही जवाब देकर आप भी विनर्स लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

अमेजन की ओर से आयोजित किए जाने वाले क्विज (Amazon Quiz) में हर दिन अलग-अलग इनाम दिया जाता है. खास बात यह है कि इस क्विज के लिए कोई भी समय-सीमा तय नहीं है. आप भरपूर समय लेकर क्विज के सवालों का जवाब दे सकते हैं. आज के विजेता को फिट बैंड स्मार्टवॉच इनाम में दी जाएगी.

Amazon Quiz के आज के सवाल

1. वह देश की अब तक और पहली प्रधानमंत्री थीं. आज उनका जन्मदिन है?

जवाब- इंदिरा गांधी

2. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ( 70-80 दशक के बीच) सत्यम् शिवम् सुंदरम्, डॉन और तमाम फिल्मों में काम किया है. उनका आज जन्मदिन है. वह कौन हैं?

जवाब- जीनत अमान

3. आईआईटी के द्वारा लॉन्च किए गए arise क्या है?

जवाब- स्टैडिंग व्हील चेयर

4. रियो दी जेनेरियो ब्राजील की राजधानी है?

जवाब- गलत

5. त्रिदेवी फाउंटेन में आप क्या पाते हैं. देश के मशहूर फाउंटेन में से एक इसे फिल्मों la dolce vita में भी दिखाया गया है.

जवाब- रोम

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हर सवाल के चार विकल्प

अमेजन क्विज (Amazon Quiz) के हर सवाल के जवाब में चार विकल्प दिए जाते हैं. यूजर्स को चार विकल्पों में से सही विकल्प पर क्लिक करना होता है. यदि आपका जवाब सही होता है तो ग्रीन कलर आएगा, यदि आपका जवाब गलत होता है तो वह ऑप्शन रेड हो जाता है.

केवल मोबाइल यूजर्स के लिए क्विज

अमेजन की ओर से आयोजित किया जाने वाला क्विज केवल मोबाइल यूजर्स के लिए ही है. डेस्कटॉप यूजर्स इस क्विज का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. वहीं मोबाइल यूजर्स के लिए इस क्विज का हिस्सा बनने के लिए लॉग-इन करना अनिवार्य है. बिना लॉगिन (Amazon Quiz Login) क्विज ऑप्शन ऐप में दिखाई नहीं पड़ता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Nov 2019,08:13 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT