Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy Basant Panchami 2023 Wishes: बसंत पंचमी पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

Happy Basant Panchami 2023 Wishes: बसंत पंचमी पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

Basant Panchami Wishes: हम आपके लिए Basant Panchami Quotes, Wishes लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते है.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Basant Panchami 2023</p></div>
i

Basant Panchami 2023

(फोटो- i stock)

advertisement

Basant Panchami 2023 Wishes: बसंत पंचमी का पर्व आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 26 जनवरी को मनाई जा रही है. हिंदू धर्म शास्त्रों में मां सरस्वती को विद्या और बुद्धि की देवी माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती के मंत्र, आरती और वंदना का पाठ करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन लोग पीले कपड़े पहनकर पूजा-अर्चना करते हैं इसके साथ ही एक दूसरे को इस दिन की बधाई देते है. ऐसे में हम आपके लिए Basant Panchami Quotes, Wishes लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते है.

Basant Panchami Wishes & Quotes in Hindi

1. जीवन का ये बसंत

खुशियां दे अनंत

प्रेम और उत्साह से

भर दे जीवन में रंग।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

2. मां सरस्वती का बसंत है त्योंहार

आपके जीवन में आये सदा बहार

सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल

हर काम आपका हो जाये सफल.

Happy Basant Panchami

3. इस साल का यह बसंत

आपको खुशियां दें अनंत

प्रेम और उत्साह से

भर दें जीवन में रंग.

Happy Basant Panchami

4. बसंत के आगमन से सराबोर मन,

करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन.

Happy Basant Panchami

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. कभी ना हो कांटो का सामना

जिंदगी आपकी खुशियों से भरा रहे,

संक्रांति पर हमारी यही दुआ.

Happy Basant Panchami

6. सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,

जीवन में खुशी लाएगा अपार,

सरस्वती विराजे आपके द्वार,

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

7. सरस्वती नमस्तुभ्यम

वरदे कामा रूपिणी!

विद्यारंभम करिश्यमी,

सिद्धिर बवाटू मे सदा!

Happy Basant Panchami

8. सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,

पतझड बसंत में बदल ही जाता है,

मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना ,

समय कैसा भी गुजर ही जाता है.

Happy Basant Panchami

9. सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई

फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई

बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई

उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई

देखो अब बसंत है आई

Happy Basant Panchami

10. लेकर मौसम की बहार,

आया बसंत ऋतु का त्योहार,

आओ हम सब मिलके मनाए,

दिल में भर के उमंग और प्यार,

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT