advertisement
फिल्म और ग्लैमर इंडस्ट्री के कई राज अनसुलझे ही रह जाते हैं. चमक-दमक के पीछे हर सितारे की अपनी दुनिया होती है. इस दुनिया के अपने अंधेरे भी होते हैं. इसी अंधेरे का शिकार होकर कई अभिनेत्रियों ने अचानक ही दुनिया को अलविदा कह दिया.
ऐसी ही अभिनेत्री थी जिया खान, जिनकी मौत एक अनसुलझी पहेली बनकर रह गई. जिया खान का जन्म 20 फरवरी, 1988 को हुआ था. जिया ने अपनी जिंदगी में आई हर चुनौती का डटकर सामना किया लेकिन परिस्थितियों के आगे जिंदगी की जंग हार गईं. उन्होंने 3 जून, 2013 को सुसाइड कर लिया. हम बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों की कहानी जिनकी अचानक मौत ने पूरे देश को हैरान और गमगीन कर दिया था.
जिया ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. गजनी में आमिर के साथ भी वह नजर आईं. फिल्म में उनके किरदार की खूब तारीफ हुई.
जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर लगा. जिया की मां आज भी कहती हैं कि जिया की मौत नहीं हत्या थी. केस अदालत में है.
दिव्या भारती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी खास पहचान बना ली थी. 5 अप्रैल 1993 में महज 19 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई.16 साल की कम उम्र से ही दिव्या भारती ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म बोब्बिली राजा से की थी. साल 1992 से लेकर 1993 के बीच उन्होंने 14 हिंदी फिल्मों में काम किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
साल 1992 में दिव्या ने मशहूर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला से शादी की. शादी के महज एक साल बाद ही 5 अप्रैल 1993 को रात करीब 11 बजे दिव्या मुंबई के वर्सोवा में पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरने की खबर आई. सुबह तक पूरे देश में उनके मौत की खबर फैल गई. उस रात आखिर हुआ क्या था ? क्या शादी से खुश नहीं थी दिव्या भारती ? इसके कई कयास अब तक लगाए जाते हैं. पुलिस ने दिव्या की मौत का केस बंद कर दिया है.
परवीन बॉबी गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं. वेस्टर्न लुक और अभिनय के दम पर उन्होंने बेशुमार शोहरत हासिल की थी. परवीन अक्सर अपनी निजी जिंदगी के विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहा करती थीं.
22 जनवरी 2005 को परवीन का शव उनके फ्लैट में मिला. खबरों के मुताबिक उनकी मौत शव मिलने से दो दिन पहले ही हो चुकी थी. परवीन बॉबी की मौत आज भी पहेली ही है.
साल 2013 में आई फिल्म बीए पास में शिखा जोशी ने एक्टिंग की थी. फिल्मों से इतर शिखा मॉडलिंग और टीवी में काफी सक्रिय रहा करती थी. शिखा के जानकारों के मुताबिक मौत से पहले वो काफी डिप्रेशन में थी.
16 मई 2015 को उनका शव मुंबई के वर्सोवा में उनके घर से मिला. शिखा ने अपने घर के बाथरूम में ही अपने गले को चाकू से काट लिया था. पुलिस के मुताबिक ये खुदकुशी का मामला था. लेकिन कुछ लोग हत्या की आशंका से इनकार नहीं करते हैं.
नफीसा ने 1997 की फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था. ग्लैमर की दुनिया में नफीसा धीरे-धीरे बड़ा नाम बन गई थीं. नफीसा ने साल 2004 में मुंबई के वर्सोवा में फांसी लगा ली थी.
वो कारोबारी गौतम खंडूजा से शादी करने वाली थीं. उनके परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि शादी टूटने की वजह से ही नफीसा ने आत्महत्या का कदम उठाया. नफीसा की खुदकुशी की असली वजह का पता नहीं चल सका.
चमक-दमक से भरी इस इंडस्ट्री की कई और अभिनेत्रियों ने भी आत्महत्या का रास्ता चुना. कुछ ग्लैमर का बोझ संभालने में नाकाम हो गई या शायद किसी के धोखे से टूटकर अपनी जान दे दी.
यह भी पढ़ें: डिप्रेशन के शिकार इन सितारों की क्या है कहानी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)