Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhath Puja Wishes:ये मैसेज आपके अपनों के छठ पर्व को बना देंगे खास

Chhath Puja Wishes:ये मैसेज आपके अपनों के छठ पर्व को बना देंगे खास

छठ के चौथे दिन सुबह सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के बाद इस त्योहार का समापन होता है

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Happy Chhath Puja 2019 Quotes, Wishes in Hindi and English
i
Happy Chhath Puja 2019 Quotes, Wishes in Hindi and English
(फोटो- Twitter)

advertisement

उत्तर भारत में छठ पूजा का विशेष महत्व होता है. इस त्योहार को बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. छठ पर्व दिवाली के छह दिनों के बाद सेलिब्रेट किया जाता है. जिसे कार्तिक शुक्ल की पष्ठी तिथि को मनाते हैं. यह त्योहार 31 अक्टूबर से शुरू हो गया था जो कि 3 नवंबर को खत्म हो रहा है. इस त्योहार की शुरूआत नहाए-खाए से होती है.

छठ के चौथे दिन सुबह सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के बाद इस त्योहार का समापन होता है. माना जा रहा है कि छठ मैया का व्रत बहुत ही कठिन होता है. जिसे महिलाएं पूरे विधि-विधान के साथ रखती हैं. इस त्योहार के दिन लोग अपने दोस्तों और करीबियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं भी देते हैं. तो आप भी इस साल अपनों को इन खास इमेजेज और मैसेज से दें छठ पूजा की बधाई.

Chhath Puja 2019 Wishes Images, Quotes and SMS

Chhath Puja 2019 Wishes, Quotes and SMS in Hindi.(फोटो- I Stock)
Chhath Puja 2019 Wishes, Quotes and SMS.(फोटो- I Stock)
Chhath Puja 2019 Wishes in Hindi(फोटो सोर्स- i Stock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Chhath Puja 2019 Quotes in English(फोटो- I Stock)
Chhath Puja 2019 Wishes, Quotes and SMS.(फोटो- I Stock)
Chhath Puja 2019 Wishes, Quotes and SMS.(फोटो- I Stock)
Chhath Puja Wishes in English.(फोटो- I Stock)

पहले दिन नहाए-खाए के बाद छठ के दूसरे दिन खरना होता है. खरना में लोग शाम को खाना खाते हैं. वहीं तीसरे चरण में लोग सूर्य पष्ठी मनाते हैं. इसमें सूर्य डूबने के बाद अर्घ्य देते हैं. इसके बाद चौथे और अंतिम चरण में होता है सूर्य का अर्घ्य महापर्व, जिसमें व्रती लोग उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Nov 2019,08:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT