Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IRCTC: तत्काल टिकट ऐसे करें आसानी से बुक, ये है बुकिंग का टाइम

IRCTC: तत्काल टिकट ऐसे करें आसानी से बुक, ये है बुकिंग का टाइम

आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इसे बुक किया जा सकता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
जानें आईआरसीटीसी (IRCTC) से बुक करें टिकट.
i
जानें आईआरसीटीसी (IRCTC) से बुक करें टिकट.
(फोटो: iStock)

advertisement

जब अचानक किसी यात्रा का प्‍लान बन जाए या इमरजेंसी आ जाए, उस वक्त ट्रेन यात्रा में तत्काल टिकट बेहतर विकल्प होता है. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट से इसे बुक किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए लॉग-इन आईडी बनानी पड़ती है, जिसका आगे भी इस्तेमाल किया जाता है.

तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा कम से कम 24 घंटे पहले की जा सकती है. एसी क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है, जबकि नॉन एसी की बुकिंग 11 बजे सुबह चालू हो जाती है.

कैसे करें तत्काल टिकट बुक

  1. तत्काल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  2. अब IRCTC तत्काल ऑटोफिल फॉर्म पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद पैसेंजर डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद आपका तत्काल टिकट बुक हो जाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जानिए कितना लगता है चार्ज

तत्काल टिकट का चार्ज पहले से तय होता है. सेकंड क्लास के लिए ये मूल टिकट से 10 प्रतिशत ज्यादा होता है, जबकि अन्य क्लास के लिए यह 30 प्रतिशत ज्‍यादा होता है. इसके अलावा टिकट चार्ज ट्रेन की दूरी पर भी निर्भर करता है.

कैंसि‍ल भी होता है तत्काल टिकट

कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसिल कराया जा सकता है, इसके बदले में रिफंड नहीं मिलता है. हालांकि वेटिंग वाले तत्काल टिकट पर मौजूदा रेलवे नियमों के मुताबिक, पैसे काटकर रिफंड कर दिया जाता है.

बोगियों के हिसाब से कटती है राशि

कन्फर्म टिकट को यात्रा से 48 घंटे से पहले कैसिंल करने पर एसी फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट पर 240 रुपए चार्ज लगता है. एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास के टिकट पर 200 रुपए काटे जाते हैं, जबकि एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकनॉमी टिकट के लिए 180 रुपए बतौर चार्ज वसूले जाते हैं. वहीं, 120 रुपए और 60 रुपए क्रमशः स्लीपर और सेकंड क्लास (अनारक्षित बोगी) के लिए काटे जाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT