advertisement
जब अचानक किसी यात्रा का प्लान बन जाए या इमरजेंसी आ जाए, उस वक्त ट्रेन यात्रा में तत्काल टिकट बेहतर विकल्प होता है. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट से इसे बुक किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए लॉग-इन आईडी बनानी पड़ती है, जिसका आगे भी इस्तेमाल किया जाता है.
तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा कम से कम 24 घंटे पहले की जा सकती है. एसी क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है, जबकि नॉन एसी की बुकिंग 11 बजे सुबह चालू हो जाती है.
तत्काल टिकट का चार्ज पहले से तय होता है. सेकंड क्लास के लिए ये मूल टिकट से 10 प्रतिशत ज्यादा होता है, जबकि अन्य क्लास के लिए यह 30 प्रतिशत ज्यादा होता है. इसके अलावा टिकट चार्ज ट्रेन की दूरी पर भी निर्भर करता है.
कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसिल कराया जा सकता है, इसके बदले में रिफंड नहीं मिलता है. हालांकि वेटिंग वाले तत्काल टिकट पर मौजूदा रेलवे नियमों के मुताबिक, पैसे काटकर रिफंड कर दिया जाता है.
कन्फर्म टिकट को यात्रा से 48 घंटे से पहले कैसिंल करने पर एसी फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट पर 240 रुपए चार्ज लगता है. एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास के टिकट पर 200 रुपए काटे जाते हैं, जबकि एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकनॉमी टिकट के लिए 180 रुपए बतौर चार्ज वसूले जाते हैं. वहीं, 120 रुपए और 60 रुपए क्रमशः स्लीपर और सेकंड क्लास (अनारक्षित बोगी) के लिए काटे जाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)