advertisement
10 नवंबर को छठ पर्व (Chhath Pooja)) का मुख्य दिन है. व्रती महिलाएं डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देंगी और 11 नवंबर को सुर्योदय के समय उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर इस व्रत का समापन हो जाएगा. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देशवासियों को छठ पूजा की बधाई देते हुए त्योहार को सूर्य और प्रकृति के साथ भक्तों के संबंधों की अनूठी अभिव्यक्ति करार दिया.
व्रतियों ने मंगलवार को खरना किया, खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे तक का निर्जला उपवास शुरू हो गया. पटना के गंगा तटों पर व्रती बड़ी संख्या में जुटे. कई व्रतधाारी गंगा के तट पर या जलाशयों के किनारे खरना करते हैं जबकि कई अपने घरों में ही विधि-विधान से भगवान भास्कर को भोग लगाकर खरना करते हैं. खरना के साथ ही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.
छठ को लेकर पटना के गंगा तट पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. छठ घाटों को पूरी तरह सजाया संवारा गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 दिनों के अंदर तीन बार गंगा में बन रहे छठ घाटों का निरीक्षण किया है और किसी प्रकार की कमी को दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)