advertisement
चाइनीज न्यू ईयर का पहला दिन लूनर न्यू ईयर और वसंत महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है. चाइनीज न्यू ईयर को 25 जनवरी 2020 को मनाया जा रहा है. खास तौर पर चीन में इस त्योहार को ज्यादातर वसंत महोत्सव के रूप में जाना जाता है और एशिया में चंद्र नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है.
चाइनीज कैलेंडर के मुताबिक, इस फेस्टिवल से ही नए साल की शुरुआत होती है. यह चीन में इस त्योहार में सबसे लंबी छुट्टी होती है क्योंकि जश्न नए साल की पूर्व संध्या से शुरू होता है और चीनी नव वर्ष के अंत तक रहता है, इसलिए यह 40 दिनों का लंबा फेस्टिवल भी होता है. चीन के अलावा इस त्योहार को कुछ देशों में अलग-अलग नामों से भी देखा जाता है जैसे कि कोरियाई नव वर्ष, वियतनाम में टेट हॉलिडे.
“चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुझिया ही गुझिया
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात.
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो चाइनीज नव वर्ष हर बार.’’
“शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार,
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये चाइनीज नव वर्ष इस बार.’’
‘’चाइनीज न्यू ईयर की हार्दिक बधाई, नववर्ष आपको शुभ हो.’’
"आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
दिल में छिपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए.
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं"
आप भी अपने दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को चाइनीज न्यू ईयर की बधाई देना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए कोट्स, मैसेज, तस्वीरों को भेजकर इस दिन को बना सकते हैं खास.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)