Vasant Panchami 2020: इस दिन मनाई जाएगी बसंत पंचमी, ऐसे करें पूजा

ऐसी मान्यता है कि मां सरस्वती का पूजन करने से ज्ञानि की प्राप्ति होती है

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
Vasant Panchami 2020: जानिए कब है बसंत पंचमी का त्योहार
i
Vasant Panchami 2020: जानिए कब है बसंत पंचमी का त्योहार
(फोटो: tourmyindia.com)

advertisement

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत (Vasant Panchami 2020) पंचमी मनाई जाती है. भारत में इस दिन से ही बसंत ऋतु की शुरूआत होती है. बसंत पंचमी के दिन विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 29 जनवरी 2020 को मनाया जाएगा. इस दिन शुभ मुहूर्त होने के कारण खूब शादियां होती हैं. बसंत पंचमी पर पीले वस्त्र पहनने, हल्दी से सरस्वती मां का पूजन करने का विशेष महत्व है. पीले रंग का संकेत है कि फसल पकने वाली है. पीला रंग समृद्धि का सूचक भी माना जाता है.

कैसे करें सरस्वती पूजा?

इस दिन शुभ मुहूर्त में साहित्य, शिक्षा और कला आदि के क्षेत्र से जुड़े लोग मां सरस्वती की पूजा-अराधना करते हैं. इस त्योहार पर मां सरस्वती की पूजा में हल्दी का प्रयोग जरूर करें. इस गंगा स्नान करना भी फलदायी होता है. सरस्वती पूजा के लिए सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित करें. मां फल, फूल और भोग अर्पित करें. सरस्वती मां को इस दिन पूजा में पीले या सफेद फूल अर्पित करें. इसके बाद सरस्वती वंदना गाकर मां की आरती करें. ऐसी मान्यता है कि मां सरस्वती का पूजन करने से ज्ञानि की प्राप्ति होती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरस्वती वंदना

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,

या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।

या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,

सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥

शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं,

वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌।

हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌,

वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥२॥

(सोर्स- https://www.bhaktibharat.com/)

बसंत पंचमी का मुहूर्त

बसंत पंचमी 29 जनवरी 2020 को सुबह 10.45 बजे से शुरू होगी, जो कि 30 जनवरी 2020 को दोपहर 1 बजकर 19 मिनट तक रहेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jan 2020,03:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT