advertisement
Diwali 2021 Laxmi Puja Muhurat: दीपावली का त्योहार इस साल 4 नवंबर के दिन मानाया जा रहा है. दिवाली के दिन शाम के समय शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग दीपावली के दिन पूजन करते हैं, उनके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली वह दिन है, जब भगवान श्रीराम चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या के राजा के रूप में वापस आए थे. इस दिन नागरिकों ने अपने राजा की वापसी पर खुशी मनाई और तब से इस तरह दिवाली का पर्व मनाया जाने लगा. इस दिन मिट्टी के दीयों और मोमबत्तियों को जलाते है.
इस दिन सभी लोग अपने घर के द्वार को गेंदे के फूल और अशोक, आम व केले के पत्तों से सजाते हैं ऐसा करना शुभ माना जाता है. इस आर्टीकल में हम आपकों देश के प्रमुख शहरों में दीपावली पूजन का शुभ मुहूर्त बता रहें है.
दीपावली कब: 04 नवंबर 2021 के दिन मनाई जाएगी.
अमावस्या तिथि प्रारंभ: 04 नवंबर 2021 को सुबह के 06 बजकर 03 मिनट से
अमावस्या तिथि समाप्त: 05 नवंबर 2021 को सुबह के 02 बजकर 44 मिनट तक
लक्ष्मी पूजा मुहुर्त: 04 नवंबर 2021 को शाम 6:09 से 8:04 तक रहेगा.
प्रदोष काल: 05:34 पीएम से 08:10 पीएम तक
वृषभ काल: 06:09 पीएम से 08:04 पीएम तक
पुणे- शाम 6 बजकर 39 मिनट से 8 बजकर 32 मिनट तक.
नई दिल्ली- शाम 6 बजकर 09 मिनट से शाम 8 बजकर 04 मिनट तक.
चेन्नई- शाम 6 बजकर 21 मिनट से शाम 8 बजकर 10 मिनट तक.
जयपुर- शाम 6 बजकर 17 मिनट से शाम 8 बजकर 14 मिनट तक.
हैदराबाद- शाम 6 बजकर 22 मिनट से शाम 8 बजकर 14 मिनट तक.
गुरुग्राम- शाम 6 बजकर 10 मिनट से शाम 8 बजकर 05 मिनट तक.
कोलकाता- शाम 5 बजकर 34 मिनट से शाम 7 बजकर 31 मिनट तक.
मुंबई- शाम 6 बजकर 42 मिनट से शाम 8 बजकर 35 मिनट तक.
नोएडा- शाम 6 बजकर 08 मिनट से शाम 8 बजकर 04 मिनट तक.
अहमदाबाद- शाम 6 बजकर 37 मिनट से शाम 8 बजकर 33 मिनट तक.
महानिशता काल - 11:39 PM से 12:31 AM, 05 नवंबर
सिंह काल - 12:39 AM से 02:56 AM, 05 नवंबर
स्थिर लग्न के बिना लक्ष्मी पूजा मुहूर्त
अमावस्या तिथि शुरू - 06:03 AM 04 नवंबर, 2021
अमावस्या तिथि समाप्त - 02:44 AM 05 नवंबर, 2021
दिवाली लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त
सुबह मुहूर्त - 06:35 AM से 07:58 AM तक
सुबह का मुहूर्त (चारा, लाभ, अमृता) - सुबह 10:42 बजे से दोपहर 02:49 बजे तक
दोपहर मुहूर्त - 04:11 PM से 05:34 PM
शाम का मुहूर्त (अमृता, चरा) - 05:34 PM से 08:49 PM
रात्रि मुहूर्त (लाभा) - 12:05 AM से 01:43 AM, 05 नवंबर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)