Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Diwali Traditional Sweets: दिवाली पर मेहमानों के लिए घर पर बनाएं यें मिठाई

Diwali Traditional Sweets: दिवाली पर मेहमानों के लिए घर पर बनाएं यें मिठाई

Diwali Traditional sweets: इस दिवाली पर आप अपने घर बर्फी और गुलाबजामुन छोड़ कर काजू पिस्ता रोल बना सकते हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Diwali Traditional sweets</p></div>
i

Diwali Traditional sweets

(फोटो: मोनिका मनचंदा)

advertisement

Diwali Traditional sweets with recipes: दिवाली आने में बस कुछ समय ही बचा हैं, ऐसे में घरों की साफ-सफाई चल रही हैं. वहीं इस दिवाली मेंहमानों के लिए क्या खास व स्पेशल मिठाई बनाई जाएं यें एक बड़ा सवाल रहता हैं, ऐसे में हम आपके लिए कुठ स्वादिष्ट मिठाई के ऑप्शन लेकर आएं हैं, जिन्हें इस दिवाली के लिए घर पर तैयार कर सकते हैं. जो कि स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होते हैं.

Diwali Traditional sweets : दिवाली पर बनाएं यें आइटम

काजू पिस्ता रोल

इस दिवाली पर आप अपने घर बर्फी और गुलाबजामुन छोड़ कर काजू पिस्ता रोल बना सकते हैं. काजू पिस्ता रोल खाने में बड़ा स्वादिष्ट होता है. इसको देखकर ही मेहमानों का मन ललचाने लगेगा. चांदी के वर्क से सजा हुआ काजू पिस्ता रोल प्लेट में अलग ही रौनक बिखेरता हैं.

मावा गुजिया

इस दिवाली आप मेहमानों के लिए मावा गुजिया अपने घर तैयार कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुलाब जामुन

दिवाली हो और गुलाब जामुन की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता, गुलाब जामुन सभी को पसंद होते हैं जो कि खास मौकों पर बनाये जाते हैं. इसके लिए खोया, दूध और चीनी की आवश्यक्ता होती हैं.

सेवई

सेवई की खीर बेहद ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे लगभग हर त्योहार में बनाया जाता है. इस के लिए सेवई, दूध, गुलाब जल और बादाम की जरूरत होगी यें डिश हर उम्र के लोगों की फेवरिट होती हैं.

मालपुआ

मालपुआ को भी दिवाली पर स्पेशल डिश के तौर माना जाता हैं. मैदे और सूजी से बनने वाली यह डिश भी आप इस दिवाली पर बना सकते हैं.

खस्ता कचौड़ी

दिवाली पर मीठे के साथ कुछ नमकीन भी होना चाहिए ऐसे में कचौड़ी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता हैं. इसके लिए मैदे और मसालों की आवश्यक्ता होगी.

शक्कर पारा

नमकीन स्नैक्स के साथ ही मीठे स्नैक्स में शक्कर पारे को लोग पसंद करते हैं. इन्हें आप एक दिन बनाकर कई दिन तक चला सकती हैं. शक्कर पारे को मैदे से तैयार किया जाता है. फिर इनको चीनी की चाशनी में लपेटा जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT