advertisement
EID Moon Sighting 2022 in India: ईद मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्यौहार है, चांद दिखने पर ईद का त्योहार मनाया जाता है. यह त्यौहार रमज़ान के पाक महीने के बाद अमन और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है. ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगते हैं. सऊदी अरब में रविवार को चांद नहीं दिखाई दिया जिसके चलते यहां ईद 03 मई को मनाई जाएगी और भारत में भी त्योहार सउदी अरब के साथ ही मनाया जाएगा.
लखनऊ में ईद की तारीख का ऐलान हो गया है, मौलाना रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ की तरफ़ से ईद की तारीख का ऐलान किया गया, कल तीसवां रोज़ा होगा और मंगलवार को ईद मनाई जाएगी. रमजान के आखिरी दिन चांद दिखने के साथ ही ईद की तारीख तय की जाती है, अभी तक भारत में ईद का चांद नहीं देखा गया है.
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ईद-उल-फितर की शुरुआत 2 मई 2022 को शाम से हो रही है, यदि 2 मई की शाम को चंद्रमा के दर्शन होते हैं, तो भारत में ईद 3 मई 2022 को मनाई जाएगी. वहीं अगर चांद के दर्शन 3 मई को होते है, तो ईद-उल-फितर 4 मई को मनाया जाएगा.
2 मई 2022- 05:54 AM से 7:30 PM तक (चांद दिन में रहेगा और शाम तक दिखेगा)
3- मई 2022 - 6:55AM से 7:32 PM तक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)