Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Environment Day 2021, जानें थीम व पिछले सालों से अलग क्यों

World Environment Day 2021, जानें थीम व पिछले सालों से अलग क्यों

World Environment Day 2021: विश्व पर्यावरण दिवस पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 5 जून 1972 को मनाया था.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
World Environment Day 2021, जानें थीम व पिछले सालों से अलग क्यों
i
World Environment Day 2021, जानें थीम व पिछले सालों से अलग क्यों
फोटो:iStock

advertisement

World Environment Day 2021: दुनिया भर में हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करना होता है. पर्यावरण दिवस की जागरुकता के लिए इस दिन कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

इसे भी पढ़े- बॉलीवुड सेलेब्स ने इस अंदाज में दिया विश्व पर्यावरण दिवस का संदेश

इस दिन लोगों नए पेड़ लगाते है, पुराने पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए तार लगाते है, नदियों को साफ रखने के लिए अभियान चलाते है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते सभी प्रकार के आयोजन को आयोजित करना बंद है, इस साल आप अपने घर पर रहकर सोशल मीडिया व घर पेड़ लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक कर सकते है.

पिछले सालों से अलग है इस का पर्यावरण दिवस

इस साल भी पर्यावरण दिवस पिछले कई सालों से अलग है. कोरोना के चलते कई शहरों में लॅाकडाउन व आंशिक लॉकडाउन जैसी स्थिति है जिसकी वजह से प्रदूषण की मात्रा कम है. कोरोना काल से पहले के वर्षों तक जहां हम पर्यावण को लेकर अधिक चिंता में थे लेकिन इस पिछले साल और इस साल हमारी चिंताएं थोड़ा कम है क्योंकि वातावरण शुद्ध हो गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

World Environment Day का इतिहास

विश्व पर्यावरण दिवस पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 5 जून 1972 को मनाया था. लेकिन इस दिन को मनाने की शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुई थी. यहां 5 जून 1974 में पहली बार पर्यावरण के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें 119 देश शामिल हुए थे.

5 जून से 16 जून तक आयोजित हुए इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का गठन किया गया जिसमें निर्णय हुआ हर साल 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. इस दिन की थीम थी "केवल एक पृथ्वी" ("Only one Earth").

World Environment Day इस साल की थीम

साल 2021 के विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. इस साल की थीम "Ecosystem Restoration" है. जिसका हिंदी शब्द पारिस्थितिक तंत्र पुनर्बहाली है. इसे पारिस्थितिकी तंत्र बहाली भी कहा जाता है. आसान शब्दों में कहें तो, पृथ्वी को अच्छी अवस्था में लाना है. इससे पहले साल 2020 में कोलंबिया ने मेजबानी की थी. साल 2020 का थीम "Biodiversity" थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2021,05:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT