ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट (@MVenkaiahNaidu) पर दोबारा ब्लू टिक लगाकर वेरिफाई कर दिया है. बता दें शनिवार को ट्विटर ने इस अकाउंट से उनका ब्लू बैज हटा दिया था.
बता दें यह अकाउंट, उपराष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट @VPSecratariat से अलग उनका निजी अकाउंट था. आधिकारिक अकाउंट में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
शनिवार सुबह ट्विटर द्वारा की गई कार्रवाई पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उपराष्ट्रपति से संबंधित एक अधिकारी ने बताया था कि संबंधित अकाउंट 6 महीने से बंद पड़ा हुआ था. इसलिए ट्विटर ने ब्लू बैट हटा दिया था.
बता दें ट्विटर अकाउंट की प्रमाणिकता को साबित करने के लिए ब्लू बैज देता है. ट्विटर के मुताबिक इसके लिए आपके अकाउंट को सक्रिय, प्रमाणिक और ख्यात होना चाहिए.
पढ़ें ये भी: सरकार ने ट्विटर से कार्टूनिस्ट मंजुल के खिलाफ एक्शन लेने को कहा
ट्विटर की पॉलिसी के मुताबिक, कंपनी ब्लू वेरिफाइड बैज और वैरिफाइड स्टेट्स को इन स्थितियों में हटाती है-
बिना नोटिस के यूजरनेम बदलने पर
अकाउंट के सक्रिय ना रहने के चलते
संबंधित व्यक्ति के पुरानी पोजिशन पर ना रहने (जिसके लिए ट्विटर ने अकाउंट वैरिफाई किया था) के चलते
लगातार ट्विटर की यूजर पॉलिसी का उल्लंघन करने पर भी ब्लू टिक हटाया जा सकता है
पढ़ें ये भी: नाइजीरिया में ट्विटर बैन, साइट ने हटाई थी राष्ट्रपति की पोस्ट
वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट से ब्लू टिक हटने के बाद बीजेपी से जुड़े लोगों ने ट्विटर के इस फैसले पर विरोध करना शुरू कर दिया था. बीजेपी मुंबई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने एक ट्वीट में इसे भारत के संविधान पर हमला बताया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)