advertisement
Kisan Diwas 2022: भारत एक कृषि प्रधान देश हैं ऐसे में किसानों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए देश में हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस (National farmers day) मनाता है. किसान दिवस को भारत के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है. चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर, 1902 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नूरपुर गांव में हुआ था.
वह 1979-1980 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहें इस दौरान उन्होंने देश में किसानों के हित में कई बड़े काम कियें औ कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की. किसानों को साहूकारों और उनके अत्याचारों से राहत देने के लिए, उन्होंने 1939 में ऋण मोचन विधेयक वापस पेश किया.
किसानों के लिए किये गये उनके इस योगदान को ध्यान में रखते हुए हर साल 23 दिसंबर 2001 से राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाने लगा. किसान दिवस के अवसर पर हम आपके लिए मैसेज, कोट्स व एसएमएस लेकर आए है, जिन्हें शेयर कर आप इस दिन की शुभकामनाएं दें सकते है.
1. किसान वो भगवान हैं जो खुद का पेट
खाली रख कर,दूसरों का पेट भरता हैं.
Happy National farmers day
2. छत टपकती हैं, उसके कच्चे घर की
फिर भी वो किसान करता हैं दुआ बारिश की
Happy National farmers day
3.ये मौसम भी कितनी बेईमान हैं,
बारिश न होने की वजह से मरा इक किसान हैं.
Happy National farmers day
4. क्यों ना सजा दी पेड़ काटने वाले शैतान को खुदा तूने सजा दे दी सीधे-साधे किसान को.
5. जय जवान, जय किसान
Happy National farmers day
6. किसान की उन्नति, देश की प्रगति है.
Happy National farmers day
7. किसान हैं अन्नदाता, यही है देश के भाग्यविधाता.
Happy National farmers day
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)