advertisement
होली खेलने के बाद त्वचा और बालों पर जमे रंगों को हटाना काफी मुश्किल काम है. मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं रंग छुड़ाने के आसान तरीके, ताकि आपको न रंग छुड़ाने में मशक्कत न करनी पड़े.
सबसे पहले चेहरे को बार-बार साफ पानी से धोएं और इसके बाद क्लीजिंग क्रीम या लोशन का लेप कर लें. कुछ देर बाद इसे गीले कॉटन वूल से धो डालें.
आंखों के इर्द गिर्द के क्षेत्र को हल्के-हल्के साफ करना न भूलें. क्लींजिंग जेल से चेहरे पर जमे रंगों को धुलने और हटाने में काफी मदद मिलती है.
तिल के तेल की मालिश से सूरज की किरणों से हुए नुकसान की भरपाई में भी मदद मिलती है. नहाते समय शरीर को लूफ या वॉश कपड़े की मदद से स्क्रब कीजिए और नहाने के तत्काल बाद शरीर और चेहरे पर मॉइस्चराईजर का इस्तेमाल कीजिए. इससे शरीर में नमी बनाए रखने में मदद मिलेगी.
अगर त्वचा में खुजली है तो पानी के मग में दो चम्मच सिरका मिलाकर उसे त्वचा पर लगाएं, इससे खुजली खत्म हो जाएगी. इसके बाद भी त्वचा में खुजली जारी रहती है और त्वचा पर लाल चकत्ते या दाने उभर आते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी त्वचा को रंगों से एलर्जी हो गई है. इसके लिए आपको डॉक्टर से आवश्यक सलाह मशवरा कर लेना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)