Saree for Karva Chauth:करवाचौथ पर ये साड़ी बढ़ाएंगी आपकी खूबसूरती

करवा चौथ के पहले से महिलाएं इस त्योहार की तैयारी में लग जाती हैं कि आखिर आउटफिट कैसा होगा, मेकअप कैसा होगा.

क्विंट हिंदी
फैशन
Updated:
Karwa Chauth 2019 Special Saree: इस करवा चौथ ये साड़ी पहनें.
i
Karwa Chauth 2019 Special Saree: इस करवा चौथ ये साड़ी पहनें.
(फोटो- Deepika Padukone Instagram)

advertisement

नवरात्रि का त्योहार खत्म हो चुका है. अब सुहागिनों का त्योहार करवाचौथ (karwa Chauth) आने वाला है. इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. शाम को सज-संवरकर पूजा करती हैं. करवाचौथ पर महिलाएं चांद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं.

करवाचौथ के पहले से महिलाएं इस त्योहार की तैयारी में लग जाती हैं कि आखिर आउटफिट कैसा होगा, मेकअप कैसा होगा.

इस बार करवा चौथ पर आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं और अभी तक आपने साड़ी की शॉपिंग नहीं की है, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ बॉलीवुड हिरोइन की साड़ी के बारे में. इन्हें आप करवाचौथ पर पहनकर अपना लुक और अंदाज बदल सकती हैं.

व्हाइट कलर की साड़ी

इस करवाचौथ आप खुद को अलग लुक देने के लिए व्हाइट कलर की हैवी साड़ी को ट्राय कर सकती हैं. इस तरह की साड़ी हर इवेंट में भी खूबसूरत लगती है.

सिल्क की साड़ी

करवाचौथ पर खुद को मराठी लुक देना चाहती हैं, तो आप सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का यह लुक आपको इस करवाचौथ अलग अंदाज दे सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

येलो कलर की साड़ी

इस करवाचौथ ट्रेंडी और खूबसूरत दिखने के लिए आप रेड कलर की साड़ी की बजाए एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां की इस तरह की साड़ी को भी ट्राय कर सकती हैं. यह साड़ी आपको हट के लुक देगी.

ग्रीन कलर की सिफॉन साड़ी

यूं तो करवाचौथ के लिए बाजार में साड़ियों के कई विकल्प मौजूद हैं. लेकिन आप खुद को ट्रेंडी दिखाना चाहती हैं, तो अनुष्का शर्मा की इस तरह की ग्रीन सिफॉन साड़ी को ट्राय कर सकती हैं.

सिंपल साड़ी

करवाचौथ पर आप भारी-भरकम साड़ी पहनने की बजाए सिंपल और हल्की साड़ी भी पहन सकती हैं. सिंपल साड़ी के साथ लाइट मेकअप जंचता है. ऐसे में इस साल आप सिंपल और लाइट वेटेड साड़ी ट्राय करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Oct 2019,01:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT