Karwa Chauth Makeup: करवाचौथ पर ऐसे करिए मेकअप, सब करें तारीफ

हम आपको बता रहे हैं कि आखिर किस तरह से मेकअप कर आप पा सकती हैं अलग लुक

क्विंट हिंदी
फैशन
Updated:
Karwa Chauth Makeup 2019: इस करवा चौथ करें ऐसे मेकअप.
i
Karwa Chauth Makeup 2019: इस करवा चौथ करें ऐसे मेकअप.
(फोटो- i stock)

advertisement

इस साल करवाचौथ का त्योहार 17 अक्टूबर को पड़ रहा है. करवाचौथ पर सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. इस दिन महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति का चेहरा देख अपना व्रत खोलती हैं.

करवा चौथ हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है. इसमें पूजा-अर्चना के साथ महिलाएं अपने पति के लिए सोलह श्रृंगार करती हैं. महिलाओं को वैसे भी मेकअप करना और सजना-संवरना अच्छा लगता है.

अगर आप भी करवाचौथ पर दिखना चाहती हैं अलग, तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर किस तरह के मेकअप कर आप पा सकती हैं अलग लुक.

यूं तो हर महिलाएं हर रोज सजती हैं, लेकिन करवाचौथ पर महिलाओं का संजना-संवरना स्पेशल होता है. इस दिन कई महिलाएं पूजा के लिए एकजुट होती हैं. ऐसे में महिलाओं में एक-दूसरे से अलग दिखने की होड़ होती है. इस साल करवाचौथ पर करें ऐसे मेकअप, जो बनाएगा आपको अलग और खास.

माइश्चराइजर का प्रयोग

चेहरे पर मेकअप खराब न लगे, इसके लिए सबसे पहले मोइश्चराइजर का प्रयोग करें. इसे चेहरे के हर हिस्से पर हाथों से या फिर स्पंज से लगाएं. चेहरे पर मोइश्चराइजर लगाना बेहद जरूरी होता है.

गोल्डन कलर का आईशैडो

आंखों पर लाइनर लगाने से पहले गोल्डन कलर का आईशैडो लगाएं और ब्रश से इसे अच्छी तरह से मिलाएं. साथ में हाइलाइटर का भी इस्तेमाल करें. इसके साथ ही ध्यान रखें कि आइब्रो को सही आकार और कलर देना न भूलें. यदि आइब्रो का साइज खराब हुआ, तो आपका लुक खराब हो सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्मोकी आई का चलन

आजकल स्मोकी आई का चलन काफी प्रचलन में है. ऐसे में आंखों पर ब्राउन और ब्लैक आईशैडो को मिक्स करके लगाएं और बाद में लाइनर का इस्तेमाल करें.

मैचिंग लिप लाइनर

होठों पर लिपस्टिक का लगाने से पहले मैचिंग लिप लाइनर से होठों को शेप देना न भूलें. ऐसा करने से लिपस्टिक देर तक होठों पर टिकी रहती है.

मैचिंग ड्रेस

सबसे जरूरी बात यह है कि आप जिस तरह का मेकअप करें, उसी मैचिंग का ड्रेस या आउटफिट पहनें. यदि आपका मेकअप और आउटफिट एक-दूसरे से मैच नहीं करते हैं, तो लुक अच्‍छा नहीं लगेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Oct 2019,01:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT