करवाचौथ ( Karwa Chauth 2019) का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है. दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद भी शाम को चेहरे पर अलग ही चमक होती है. करवा चौथ का त्योहार पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखा जाता है. इस साल यह त्योहार 17 अक्टूबर को है.
इस दिन पत्नियां अपने पति के लिए खास श्रृंगार करती हैं. वहीं शाम को चांद देखने के बाद महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं. इस दिन पति अपनी पत्नी को गिफ्ट ( Karwa Chauth Gifts Idea) भी देते हैं.
महिलाएं करवाचौथ के व्रत को केवल तभी खोल सकती हैं, जब तक कि वह चांद को नहीं देख लेतीं. महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद छलनी से पति को देखकर उनके हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं.
यदि आप भी अपनी पत्नी को इस करवाचौथ पर देना चाहते हैं खास उपहार, तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर इस साल आप किन तोहफों से पत्नी को कर सकते हैं खुश.
सैलून या स्पा वाउचर
पूरे दिन आपके लिए व्रत रखने के बाद बेशक तौर पर महिलाएं थक जाती हैं. ऐसे में आप अपनी पत्नी को उनके पसंदीदा सैलून या स्पा वाउचर गिफ्ट कर सकते हैं.
सरप्राइज डिनर डेट
महिलाओं को पति संग रोमांटिक डिनर डेट पर जाना बेहद पसंद होता है. ऐसे में आप करवाचौथ की पूजा के बाद पत्नी को उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट लेकर जाकर डिनर का सरप्राइज दे सकते हैं.
फिटनेस मशीन
अगर आपकी पत्नी अपने बढ़ते वजन को लेकर अक्सर चिंता जाहिर करती रहती हैं. तो आप इस करवाचौथ उन्हें फिटनेस मशीन गिफ्ट कर खुश कर सकते हैं.
वीकेंड ट्रिप
करवाचौथ पर अपनी पत्नी को खुश करने के लिए आप उन्हें एक वीकेंड ट्रिप भी गिफ्ट कर सकते हैं. बेशक भीड़-भाड़ से दूर आप दोनों को क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा.
ज्वेलरी या साड़ी
महिलाओं को ज्वेलरी और साड़ी बेहद पसंद होती हैं. ऐसे में आप अपनी पत्नी को इस साल करवाचौथ पर साड़ी या ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं.
जानिए करवाचौथ का शुभ मुहूर्त
करवाचौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त 17:50:03 से 18:58:47 तक है. ऐसे में पूजा की कुल अवधि 1 घंटे 8 मिनट है. इस साल करवा चौथ चंद्रोदय समय 20:15:59 पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)