Kanya Pujan Gift Ideas:इस नवरात्रि कन्या पूजन में दें ये खास तोहफे

इस नवरात्रि कन्या पूजन में कंचकों को दें खुश करने देने वाले तोहफे

क्विंट हिंदी
फैशन
Published:
Durga Ashtami/Navami Kanya Pujan Gift Ideas: नवरात्रि में कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है.
i
Durga Ashtami/Navami Kanya Pujan Gift Ideas: नवरात्रि में कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है.
(फोटो: Social Media)

advertisement

इस साल शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक है. नवरात्रि के दौरान लोग इस बात पर सोच-विचार करते हैं कि आखिर कन्या पूजन में वे कन्याओं को क्या तोहफा दें?

कुछ लोग कंजक को रुपये-पैसे देते हैं, तो कुछ लोग स्‍पेशल गिफ्ट. अगर आप भी अभी तक फैसला नहीं कर पाए हैं कि आखिर इस नवरात्रि कन्याओं को क्या तोहफा दिया जाना चाहिए, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ गिफ्ट आइडिया.

स्टेशनरी आइटम

इस नवरात्रि आप कन्याओं को स्टेशनरी का सामान, जैसे पेंसिल बॉक्स, स्केच कलर, लंच बॉक्स और वॉटर बॉटल दे सकते हैं.

Durga Ashtami/Navami Kanya Pujan Gift Ideas(फोटो: iStock)

खिलौने और गेम्स

आम तौर पर कंजकों को खिलौने के साथ खेलना बेहद पसंद होता है. ऐसे में आप गिफ्ट आइटम जैसे डॉल, टेडी, किचन सेट और डॉक्टर सेट गिफ्ट कर सकते हैं.

Navami Kanya Pujan Gift Ideas(Photo: iStock)

ज्वेलरी आइटम

आप नेल पॉलिश, कंगन, हेयर बैंड और इयररिंग्स भी कंजकों को दे सकते हैं.

Durga Ashtami Kanya Pujan Gift Ideas(Photo: istock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्नैक्स

आम तौर पर छोटे बच्चों को स्नैक्स काफी पसंद होता है. आप इस नवरात्रि कन्या पूजन में कंजकों को चिप्स, चॉकलेट और टॉफी तोहफे में दे सकते हैं.

Kanjak Gift Ideas(Photo: iStock)

कपड़े

कन्या पूजन के दौरान आप कपड़े, जैसे टी-शर्ट, शर्ट, टॉप, फ्रॉक और जींस गिफ्ट कर सकते हैं.

Navratri Kanya Pujan Gift Ideas(Photo: iStock)

वहीं कुछ लोग कंजकों को प्लेट, कप और गिलास भी उपहार में देते हैं. हालांकि कंजकों को लिए तोहफा खरीदते वक्त एक बात याद रखनी चाहिए कि क्या यह उन्हें खुश करेगा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT