advertisement
हमारी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड और विदेशी फिल्मों को खूब कॉपी, ओह सॉरी, उनसे काफी इंस्पिरेशन लेती है. इसी तरफ फैशन इंडस्ट्री के लोग भी कहीं न कहीं से इंस्पिरेशन लेते हैं, लेकिन अब बड़े डिजाइनर्स से ‘इंस्पायर्ड’ होना उनके लिए एक सिरदर्द बन गया है.
वजह? इंस्टाग्राम पर Diet Sabya नाम का अकाउंट!!
इंस्टाग्राम अकाउंट Diet Sabya फैशन डिजाइनर्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. इंडस्ट्री का शायद ही कोई फैशन डिजाइनर अपना नाम इस अकाउंट के पोस्ट में देखना चाहेगा.
फिर चाहे आलिया भट्ट हों, जाह्नवी कपूर या प्रीति जिंटा. जिस सितारे ने कॉपी किया हुआ आउटफिट पहना या जिस फैशन डिजाइनर ने कॉपी कर कपड़े बनाए, इस अकाउंट ने खुल्लम-खुल्ला उनके बारे में लिखा है.
ये अकाउंट कौन चलाता है, कहां से चलाता है? ये कोई नहीं जानता. इस अकाउंट के फॉलोअर्स ने कई बार ये जानने की कोशिश भी की, लेकिन इस अकाउंट के पीछे कोई मेल है या फीमेल या पूरी टीम, इसके बारे में कहीं कोई खबर नहीं है. इस 'गुमनाम' अकाउंट पर खबर लिखे जाने तक 228 पोस्ट और सवा लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
इंडस्ट्री में फैशन पुलिस का काम करने वाले इस अकाउंट में कई सितारों के नाम शामिल हुए और कई सेलेब्स के बारे में Diet Sabya ने बुरी बातें लिखी और बोली हैं, लेकिन बावजूद इसके, इस अकाउंट की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है.
ये अकाउंट कई विवादों की जड़ भी रहा है. हाल ही में इस अकाउंट ने टीवी एक्टर दिव्यांका त्रिपाठी दहिया को लेकर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में दिव्यांका ने एक बेल्ट पहनी थी, जो मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची के पेटेंट बंगाल टाइगर बेल्ट की कॉपी थी.
पोस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो भी थी, जिन्होंने सब्यसाची की असली बेल्ट पहनी हुई थी. इस पोस्ट में दिव्यांका को कॉपी किए हुए कपड़े पहनने के लिए बुरा-भला बोला गया था.
इससे आहत दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने भी एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा और Diet Sabya को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने अपने पोस्ट में एक यूजर का कमेंट शेयर करते हुए लिखा, "लोगों के कपड़ों का मजाक बनाना हाईस्कूल के बच्चों जैसी हरकत है. शुक्र है, मेरे साथ ये हुआ! नहीं तो मुझे मालूम ही नहीं चलता कि दुनिया में इस तरह से बुली भी किया जाता है."
दिव्यांका ने अपने पोस्ट में लिखा कि वो कोई रेगुलर सेलेब्रिटी नहीं हैं. "जरा सोचिए कि ये उन लोगों के साथ हो जो अच्छे कपड़े अफोर्ड नहीं कर सकते? बल्कि, आम धारणा से अलग सभी सेलेब्रिटी अमीर नहीं होते. कुछ लोग अपने काम की वजह से स्टार्स बनते हैं, अपने कपड़ों से नहीं."
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और Diet Sabya का विवाद कोई पहला नहीं है. इससे पहले Diet Sabya ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के एक डिजाइन को लेकर लिखा था. Diet Sabya ने अनामिका खन्ना के AK-OK डिजाइन को एयर जॉर्डन का कॉपी बताया था. अनामिका खन्ना को लेकर किए गए इस पोस्ट पर भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.
एक्ट्रेस सोनम कपूर और स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने Diet Sabya को इस पोस्ट के लिए काफी कुछ कहा था. सोनम कपूर ने तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनामिका खन्ना के सपोर्ट में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर बताया था कि खन्ना का AK-OK डिजाइन उनके बेटों से इंस्पायर्ड था.
इसके बाद Diet Sabya ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा लिया था. अपने स्टेटमेंट में Diet Sabya का कहना था कि उन्होंने खन्ना परिवार से बात करने के बाद इस पोस्ट को हटाने का फैसला लिया है, न कि किसी ए-लिस्टर सेलेब्रिटी के दबाव में.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में Diet Sabya ने कहा था कि ये आइडिया जरूर उनसे इंस्पायर्ड है, लेकिन बताने का तरीका नहीं!
फैशन डिजाइनर्स की नींद उड़ा चुके Diet Sabya अकाउंट के पीछे किस जीनियस का दिमाग है, ये हर कोई जानना चाहता है. लेकिन ये खुलासा कब होगा, ये किसी को नहीं मालूम!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)